पंजाब

शहीद ऊधम सिंह ने जुल्मी डायर के जुल्मों का अंत उसी की धरती पर किया : किशनलाल

Share now

जालंधर : पंडित दीनदयाल उपाधयाय स्मृति मंच की तरफ से शहीद उधम सिंह का शहीदी दिवस किशनपुरा में मनाया गया कार्यक्रम में पंडित दीनदयाल उपाधयाय स्मृति मंच के राष्ट्रिय कार्यकारणी सदस्य पंडित राम शर्मा जी ने आगरा से उपस्थित होकर कार्यक्रम की अध्यक्षता की |

इस अवसर पर भारत माता की जय, वन्देमातरम,उधम सिंह तेरी सोच ते पैरा देआ गे ठोक के के नारे लगाये गये |इस अवसर पर युवाओ को संबोदित करते हुए मंच के चेयरमैन किशनलाल शर्मा ने कहा की शहीद उधम सिंह जी ने जुल्मी डायर के जुल्मो का अंत उसी की धरती पर किया था|जिसके बाद अंग्रेजी हकूमत को पता चल गया था की अब उनके जुल्म ज़्यदा देर भारतवासियो पर चलने वाले नहीं है|शर्मा ने कहा आज युवाओ को शहीद उधम सिंह जैसे क्रांतिकारियों के मार्ग दर्शन पर चलकर अन्याय के खिलाफ जंग लड़नी होगी ताकि दोबार अंग्रेजी हकूमत की सोच भारत में ना पनप सके| अवसर पर पंडित राम शर्मा ने कहा भारत की आज़ादी में शहीद उधम सिंह जैसे पंजाबियों ने अमूलय योगदान दिया है जिसके लिए भारत की हर पीढ़ी हर युवक शहीद उधम सिंह के कर्ज़दार सदैव रहेंगे. इस अवसर पर मंच का सञ्चालन अजमेर सिंह बादल ने किया. इस अवसर पर हरीश कुमार आगरा वाले रमेश सोनी, संदीप तोमर, चरणजीत चन्नी, गुरदेब सिंह देबी, गुरजीत सिंह विर्दी, जसविंदर सिंह कलसी, बावा वर्मा, गुरमीत विर्दी, दिलीप मुरघई, जसपाल सिंह, विनय भाटिया, सुरिंदर बब्बर, हनी दादर, कमल ग्रोवर, जसबीर बग्गा, दमनजीत सिंह, मनदीप सैनी, गुरप्रीत सिंह, राजीव तिवाड़ी, शिव कुमार दुग्गल, अश्वनी कुमार राजू आदि थे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *