सोहना, संजय राघव
सोहना में चालकों के हौसले पूरी तरह से बुलंद है ऐसा ही मामला सोहना के अंबेडकर चौक पर देखने को मिला जहां एक ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर को एक थ्री व्हीलर चालक से कागजात मांगना महंगा पड़ गयाl कागज मांगने पर थ्री व्हीलर चालक ने सब इंस्पेक्टर पर हमला बोल दिया व उसकी वर्दी फाड़ दीl सब इंस्पेक्टर ने अन्य साथियों की मदद से टेंपो चालक को पकड़ कर सोहना थाने में पेश कर दिया lसोहना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया.
https://youtu.be/UODwOayyEsk
जानकारी के अनुसार सोहना अंबेडकर चौक पर तैनात एस आई वीरेंद्र ने पुलिस में अपनी शिकायत में कहा कि वह अपने साथी प्रदीप ,धर्मवीर के साथ ट्रैफिक को कंट्रोल कर रहा थाl उस दौरान नूह के तरफ से एक थ्री व्हीलर चालक को लेकर रेड लाइट क्रॉस कर रहा थाl उसे उसे एस आई वीरेंदर ने कागजात मांगे तो है वह थ्रीव्हीलर लेकर कर भागने लगाl थोड़ी दूर पर ट्रैफिक पुलिस ने उसे पकड़ लिया lइस दौरान थ्री व्हीलर चालक ने एसआई वीरेंदर के साथ हाथापाई शुरू कर दी व उसकी वर्दी फाड़ दीl आरोपी की पहचान गांव रायपुर निवासी हनीफ पुत्र लल्लू के रूप में हुई है.
जांच अधिकारी ताराचंद ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज कर उसे अदालत में पेश कर दिया है.