पंजाब

चीफ विजिलेंस अधिकारी को सौंपी पार्षद पति गुल्लू की अवैध बिल्डिंग की जांच

Share now

नीरज सिसौदिया, जालंधर
होटल रेड पैटल के साथ बन रही पार्षद पति मोहिंदर सिंह कुल्लू की अवैध बिल्डिंग की जांच स्थानीय निकाय विभाग ने चीफ विजिलेंस अधिकारी को सौंप दी है| यह कार्रवाई आरटीआई एक्टिविस्ट रविंद्र पाल सिंह चड्ढा की शिकायत पर की गई है|

[8/3, 18:19] Neeraj Sisaudia: https://youtu.be/P3DQCpvpJoI
[8/6, 19:42] Neeraj Sisaudia: https://youtu.be/UODwOayyEsk
बता दें कि पार्षद पति मोहिंदर सिंह गुल्लू होटल रेड पैटल के साथ रिहाइशी इमारत का नक्शा पास करवा कर अवैध रूप से कमर्शियल बिल्डिंग तैयार कर रहे थे| आरटीआई एक्टिविस्ट रविंदर पाल सिंह चड्ढा ने इसकी शिकायत पहले नगर निगम के अधिकारियों से की, फिर नगर निगम के कमिश्नर से की और उसके बाद स्थानीय निकाय विभाग एवं मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू वह मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से भी की थी| जब सिद्धू जालंधर दौरे पर आए थे तो उस दिन बिल्डिंग इंस्पेक्टर नवजोत दुग्गल ने गुल्लू की अवैध बिल्डिंग का काम रुकवाया था लेकिन सिद्धू के जाते ही यह काम दोबारा शुरू हो गया था| चड्ढा ने फिर इसकी शिकायत नगर निगम के अधिकारियों से की थी लेकिन निगम के अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की थी| मामला स्थानीय निकाय विभाग की पहुंचा तो निदेशालय की ओर से इसकी जांच चीफ विजिलेंस अफसर को सौंप दी गई| वही बताया जाता है कि बिल्डिंग इंस्पेक्टर और एटीपी ने भी अपनी रिपोर्ट ज्वाइंट कमिश्नर को सौंप दी है| बिल्डिंग इंस्पेक्टर और असिस्टेंट टाउन प्लानर ने अपनी रिपोर्ट में गुल्लू की अवैध बिल्डिंग को सील करने के आदेश जारी करने की अपील की है| अब कमिश्नर के आदेश के बाद बिल्लू की बिल्डिंग सील कर दी जाएगी|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *