देश

इंडस्ट्रीज विभाग के एडिशनल डायरेक्टर ने उद्योगपतियों को दिया विकास का आश्वासन

Share now

सोहना, संजय राघव
रोजका मेव ओद्योगिक क्षेत्र के उद्योगपतियों को एक बार फिर क्षेत्र में वर्षो से लंबित पड़ी समस्याओं का समाधान होने की आस जगी है क्योंकि उद्योग एवं कमर्शियल विभाग के एडिशनल डायरेक्टर वजीर सिंह ने उद्योगपतियों के साथ एक बैठक कर उन्हें जल्द ही क्षेत्र में उनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है l

वहीं दूसरी तरफ उद्योगपतियों का कहना है कि 38 वर्षों से लगातार सीवर , स्ट्रीट लाईट जैसी समस्याओं को लेकर अनेक बार अधिकारियों ने आस तो जगाई है लेकिन मात्र एक सपना ही बनकर रह गई है lअब उम्मीद है कि शायद रोजका मेव औद्योगिक क्षेत्र का विकास हो जाए व उद्योगिक क्षेत्र में लगातार बंद हो रहे उद्योगों को एक नई संजीवनी मिल सके l
रोजका मेव उद्योग क्षेत्र में इंडस्ट्री विभाग के एडिशनल डायरेक्टर वजीर सिंह मेवात चेंबर ऑफ कॉमर्स के अधिकारियों के साथ बैठक की l इसमें उद्योगपतियों ने 9 समस्याओं को एडिशनल डायरेक्टर के समक्ष रखा व बताया कि काफी समय से उधोगपति कुछ समस्याओं को लेकर परेशान हैं एडिशनल डायरेक्टर में सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनना वह जल्दी इसका समाधान करने का अधिकारियों को आदेश दियाl
38 वर्षों से लगातार उद्योगिक क्षेत्र में उद्योगपतियों स्ट्रीट लाइट व सीवर जैसी सुविधाओं से वंचित है l जिस कारण उद्योगपतियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है l मूलभूत सुविधाएं के अभाव से अब तक काफी उद्योग यहां से पलायन कर चुके हैं lइस आश्वासन को लेकर उद्योगपतियों को एक आस जगी है लेकिन उनका कहना है उम्मीद बढ़ जाती है जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं होगा जब तक उन्हें इस पर कोई विश्वास नहीं होगा
विधि खटाना प्रेसिडेंट मेवात चेंबर ऑफ कॉमर्स ने बताया कि रोजका मेव औद्योगिक क्षेत्र करीब 38 वर्ष पहले यहां पर विकसित किया गया था इसका मात्र उद्देश्य यही था कि उद्योगों को बढ़ावा मिल सके लेकिन जब से लेकर अब तक क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट , सीवर ,फायर ब्रिगेड जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है l
इंडस्ट्री विभाग के एडिशनल डायरेक्टर वजीर सिंह ने कहा कि उद्योगपतियों के सीवर स्ट्रीट, लाइट , फायर ब्रिगेड जैसी समस्याओं का समाधान 2 महीने के अंदर कर दिया जाएगा lइस संबंध में संबंधित अधिकारियों को विशेष आदेश दिए गए हैं वही उद्योग पतियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया है ताकि जिससे उद्योगपतियों को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सकेl

समस्याओं को लेकर लगातार उद्योगपति अधिकारियों क्षेत्र के नेताओं से सरकार से गुहार लगाते हैं lलेकिन अभी तक उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया है एक बार फिर सरकार की तरफ से रोज का मेव औद्योगिक क्षेत्र को एक संजीवनी देने का प्रयास किया गया है lअब देखना यही है क्या रोज का मेवं औद्योगिक क्षेत्र का विकास हो पाता है या मात्र एक सपना ही बनकर रह जाता है इस मौके पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के वाईस चेयरमैन अजय गहलोत, ,सीनियर वाईस चेयरमैन डी के मेहता,रतन पाल खटाना, अरविंद चौरसिया, विस्वास कुमार, आसीस घोष,गुरमीत सिंह आदि मौजूद थे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *