देश

बोकारो थर्मल ने संडेबाजार को हराकर टूर्नामेंट जीता

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल
ऊपरघाट स्थित मुंगो-रागांमाटी में जय हनुमान स्पोर्टिंग क्लब के द्वारा आयोजित पांच दिवसीय फुटबाॅल टुनाॅमेंट का फाइनल मैच बोकारो क्लब बोकारो थर्मल बनाम फुटबाॅल क्लब संडेबाजार, बेरमो के बीच खेला गया। निधार्रित समय पर दोनो टीमों के खिलाड़ियों शानदार खेल का प्रदर्शन किया। अंत में हार जीत का फैसला ट्राईबे्रकर से हुई। जिसमें बोकारो थर्मल की टीम ने संडेबाजार को 5-3 से हराया। इसके पूर्व डुमरी भाकपा विस प्रभारी नुनूचंद महतो, जिप सदस्य प्रतिनिधि दिनेश कुमार महतो, पूर्व मुखिया झरीलाल महतो व समाजसेवी बालेश्वर महतो ने फाइनल मैच का खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उदघाटन किया। टुनामेंट में कुल 44 टीमों ने हिस्सा लिया। सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन के लिए बोकारो थर्मल के गोलकीपर अफरीदी को मैन आॅफ द मैंच और संडेबाजार के खिलाडी अमन गौर को मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार से नवाजा गया। विजेता टीम को 10051 और उप विजेता को 7501 सहित ट्राफी से अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। टुनाॅमेंट को सफल बनाने में आजसू के प्रखंडध्यक्ष मिसरीलाल महतो, रामकुमार मंराडी, भुवनेश कुमार महतो, उप मुखिया जगरनाथ महतो, मोहन कुमार, रमेश कुमार, सहदेव महतो, नागेश्वर महतो, महेंद्र महतो, निलकंठ महतो, सुदंरलाल महतो, जग्गू महतो, योगेंद्र ठाकुर, राजू पटेल, अशोक कुमार, दामोदर दबंग, छोट्टी धर्मनाथ, सुंदरलाल टाईगर आदि का सराहनीय योगदान रहा। बोकारो थर्मल की टीम की विजयी पर डीवीसी के डीजीएम पीके सिंह व एपीआरओ रमेश कुमार ने बधाई दी है।

कोठी में 7 दिवसीय फुटबाॅल शुरू, उदघाटन मैच बारीग्राम जीता
ऊपरघाट स्थित कोठी में स्व. टेकलाल महतो ग्रामीण स्टेडियम में विधार्थी स्पोर्टिं क्लब के तत्वाधान में आयोजित 23 वां खेल फुटबाॅल प्रतियोगिता का उदघाटन शुक्रवार को समाजसेवी मिथिलेश कुमार महतो, भाकपा नेता नुनूचंद महतो, मुखिया पूनम देवी, पंसस थानूलाल महतो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त व किक मार किया। उदघाटन मैंच फुटबाॅल क्लब बारीग्राम, गांधीनगर बनाम बुढ़ीसरैय के बीच खेला गया। जिसमें बारीग्राम की टीम ने बुढ़ीसैरय की टीम को 3-0 से हारकर दुसरे चक्र में प्रवेश किया। अतिथियों ने कहा कि ऊपरघाट के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है। बस, उसे निखारने की जरूरत है। इस मौके पर तुलसी महतो, आजसू नेता गणेश कुमार महतो, फलेंद्र महतो, जानकी महतो, बालेश्वर महतो, झरीलाल महतो, संुदरलाल महतो, अशोक महतो, पूर्वमुखिया अंनतलाल महतो, रीतलाल महतो, बासदेव महतो, सैयनाथ तुरी, अंतु महतो आदि शामिल थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *