देश

परमवीर अब्दुल हमीद के शहादत दिवस की पूर्व संध्या पर निकली सम्मान यात्रा

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बेरमो
परमवीर अब्दुल हमीद शहादत दिवस के पूर्व संध्या में रविवार को शोषित मुक्त वाहिणी की ओर से संविधान सम्मान यात्रा निकाली गयी। जिसमें सैकडों शोमुवा कार्यकर्ताओं ने संडेबाजार से बाईक जुलूस के साथ फुसरो तक आये। फुसरो में राष्ट्रीय एकता के प्रतीक के रूप में हिन्दु से अशोक त्रिपाठी, मुस्लिम से मंजूर हुसैन उर्फ जिया, इलियास हुसैन, सिख से नरेश ककड और इसाइ से युवा व्यवसायी संघ फुसरो के अध्यक्ष आर उनेश सहित सभी लोगों ने मिलकर सदभावना गुब्बारा आसमान में छोडा।

समारोह के दौरान संबोधित करते शोमुवा के अध्यक्ष सुबोध सिंह पंवार

इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि देश कठिन दौर से गुजर रहा है। समाज आपस में जात—पात, धर्म, समुदाय के नाम पर बट रहे है।यहां तक की नाकारात्मक सोच करने वाले संविधान जलाकर राष्ट्र द्रोह का काम किया है। इस वर्ष संविधान सम्मान यात्रा निकालकर परमवीर अब्दुल हमीद को श्रद्धांजलि देने का काम किया गया है। कहा कि कुछ लोग भारत माता की जय बोल कर लोगों को बरगलाने का काम करते है।भारत माता पूरे भारतियों की है।हम सब मिलकर भारत माता की जय बोलने का काम करें।

अध्यक्षता शोमुवा के केंद्रीय अध्यक्ष मुन्ना सिंह व संचालन शोमुवा सुप्रिमो सुबोध सिंह पवार ने किया.

लड़कियां भी पी रही थीं हुक्का, पंजाब सरकार की नशा विरोधी मुहिम को झटका, देखें स्टिंग ऑपरेशन की लाइव वीडियो
https://youtu.be/G1FDpGtCQGI

इस अवसर पर जयनाथ तांती, श्याम मुंडा, शिबू चक्रवर्ती, राकेश नायक, मुकेश सिन्हा, अविनाश सिन्हा, निर्मल नाग, सुरेश भुइयां, ओम प्रकाश उर्फ राजा, प्रदीप कुमार, दीपक पासवान, मुकेश सिन्हा, संजीत वर्णवाल, राजेश पासवान, सत्यनारायण सिंह, सहित सैकडों लोग मौजूद थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *