देश

विहंगम योग संत समाज ने निकाली विशाल शोभा यात्रा

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल
बेरमो प्रखंड मुख्यालय के समीप से रविवार को सद्गुरु सदाफल देव विहंगम योग संत समाज के द्वारा स्वर्वेद यात्रा महोत्सव 2018 के आयोजन के तहत ढोरी जीएम कॉलोनी के निकट के सतसंग भवन तक गाजे—बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गयी। जिसमें बेरमो कोयलांचल के संत समाज के सभी गुरू भाई, गुरू बहने शामिल हुई।

शोभा यात्रा में सद्गुरु सदाफल देव द्वारा रचित स्वर्वेद एवं अ अंकित स्वेत ध्वजा लेकर फुसरो मुख्य बाजार होते हुए सतसंग भवन पहुंचे थे। संयोजक आनंद केशरी ने कहा कि आध्यात्मिक जागृति कराना इसका मुख्य उद्देश्य है। पुरातन ज्ञान को वैदिक ज्ञान को फिर से स्थापित करना तथा समाज के लोगों के बीच सुख शांति की व्यवस्था कराना सद्गुरु सदाफल देव विहंगम योग सत्संग का मुख्य उद्देश्य है।

लड़कियां भी पी रही थीं हुक्का, पंजाब सरकार की नशा विरोधी मुहिम को झटका, देखें स्टिंग ऑपरेशन की लाइव वीडियो
https://youtu.be/G1FDpGtCQGI

विहंगम योग सत्संग के द्वारा समाज में कई कार्य किए जाते रहे हैं तथा इनका मुख्य उद्देश्य है कि समाज में सुख शांति हो तथा आध्यात्मिक जागृति करा कर लोगों को वैदिक ज्ञान एवं पुरातन ज्ञान का जानकारी देना है ताकि लोगों में संस्कार उत्पन्न हो सके। संत संग भवन में वंदना, आरती एवं शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस मौके पर समाजसेवी गिरिजाशंकर पांडेय, सहसंयोजक राजकुमार लाल दास, प्यारेलाल यादव, नीलकंठ रविदास, शिवचंद यादव, सुखलाल महतो, नारायण मल्लाह, पंचानंद साव, नरेश मिश्रा, जितेंद्र नाथ सिंह, गणेश साव, कमलेश प्रसाद गुप्ता, शशिभूषण श्रीवास्तव, जानकी यादव, प्रभात सिंह, सुरेश प्रजापति, गुरूचरण विश्वकर्मा, विभाष सिंह, रमेश ठाकुर, भरत कुमार, अजय, दिनेश गुप्ता, दुर्योधन महतो, रामलखन यादव, मनोज तुरी, दशरथ मोदी, पवन कुमार, मालती बहन, मंजू देवी, शकुंतला देवी, सुमन देवी, वैदेही बहन, सरीता देवी, मीना देवी, सुमित्रा, उमा देवी, निर्मला देवी, अनीता देवी सहित बोकारो थर्मल, कथारा, स्वांग, तेनुघाट, अंगवाली, पिछरी, नावाडीह, संडे बाजार, गांधीनगर, सेंट्रल कॉलोनी, फुसरो के गुरू भाई व बहन शामिल हुए।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *