उत्तराखंड

जिलाधिकारी ने किया 50 करोड़ की लागत से बनने वाले हनुमान चट्टी / काली मंदिर रोपवे का स्थलीय निरीक्षण

Share now

राजेंद्र भंडारी, टनकपुर 

अपने तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन जिलाधिकारी चम्पावत सुरेंद्र नारायण पाण्डे ने माँ पूर्णागिरी छेत्र का दौरा कियाओर पूर्णागिरि मंदिर मार्ग पर हनुमान चट्टी से काली मंदिर तक बनने वाले रोपवे के निर्माण स्थल का निरीक्षण करते हुए कार्यदायी संस्था “के.आर.आनंद कम्पनी” के प्रतिनिधियों को कार्य में तेजी लाने और तय समय कर रोपवे को पूरा करने के निर्देश दिए 903 मीटर लम्बे और 50 करोड़ की ओर तय समय लागत से हनुमान दिसम्बर 2019 तक हर हाल में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए.

आपको बताते चले 903 मीटर लम्बे रोपवे बनने के बाद लगभग 5 किमी. की दूरी कम होगी और रोपवे के माध्यम से यह दूरी लगभग 3 मिनट में पूरी होगी। कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियो ने बताया कि रोपवे में दो केविन होंगे, प्रत्येक केविन में लगभग 80 व्यक्ति एक बार में सफर कर सकेंगे। साथ ही जिलाधिकारी ने ठुलीगाड़ पुल के पास से चूका को तीन पैकेजों में बन रही सड़क का स्थलीय निरीक्षण किया। सहायक अभियंता पीआईयू अनुपम राय ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि प्रथम पैकेज में 17 किमी. सड़क का निर्माण कार्य आरजी कंपनी के द्वारा किया जा रहा है और 12 मीटर चौड़ी बनने वाली सड़क दिसम्बर 2019 तक पूर्ण कर ली जायेगी। उन्होंने बताया कि दूसरे पैकेज में कांटेक्टर द्वारा 24 किमी. कार्य किया जाना था, 7 किमी. कार्य के बाद मामला मा.न्यायालय में विचाराधीन है, जिस पर जिलाधिकारी ने मा.न्यायालय में सही ढंग से पैरवी कर विवाद को सुलझाने के निर्देश दिए, जिससे आंखरी गांव के व्यक्तियों तक सड़क मार्ग का लाभ पहुंच सके जिलाधिकारी ने पूर्णागिरि मंदिर तक सड़क व पैदल मार्ग में विगत सप्ताह हुई भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने लोनिवि के सहायक अभियंता एपीएस बिष्ट को मार्ग में आये मलबे/पत्थरों को हटाने, मार्ग की बेहतर सफाई कराने तथा मंदिर कमेटी पदाधिकारियों को पूजा सामग्री व प्रसाद हेतु किसी भी दशा में पाँलीथीन का प्रयोग न करने तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने और पाँलीथीन उन्मूलन हेतु प्रशासन का विशेष सहयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने मंदिर के ट्रीटमेंट हेतु की जा रही कार्यवाही की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश देते हुए संबंधित कंपनी को समय से जरूरी कार्यवाही करने हेतु पत्र लिखने को कहा. जिलाधिकारी के इस कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल, एआरटीओ रश्मि भट्ट, आरएम रोडवेज सीपी कपूर, एआरएम रोड़वेज श्रीराम कौशल, सीएमएस डा.ह्यांकी, ईओ नगरपालिका जयवीर सिंह राठी, जल संस्थान के वर्मा सहित पर्यटन, खेल, युवा कल्याण आदि विभागों के अधिकारी/कर्मचारी एवं मंदिर कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *