उत्तराखंड

मां भगवती की आराधना से मिलता है मोक्ष

Share now

दीपक शर्मा, लोहाघाट 

पाटी विकास खण्ड के शिव मन्दिर दूबड़ कमलेख मै नौ दिवसीय श्री देवी भागवत कथा का आयोजन चल रहा कथा क पांचवे दिवस मे कथा वाचक गौरी दत्त गहतोड़ी ने भक्तों को बताया की संसार के सभी सुखो के साथ मोक्ष प्रदान करती है.

मां गौरी हर सुबह नौ दिन तक शिव मन्दिर मे विशेष पूजा अर्चना की जीती है दोपहर बाद कथा वाचक के द्वारा कथ प्रेमियों को देवी भागवत कथा का रसपान कराया जाता है.

पांचवें दिवस की कथा मे भगवती महिमा का विस्तार से वर्णन किया और भगवती की रहस्यमय लीला से भगवान विष्णु श्री कष्ट प्रद अवतार लेने को विवस हो जाते है वे भगवान भी कभी स्वतंत्र नही है ब्रह्मा,विष्णु,रुद्र, इन्द्र ,बरुण,सूर्य चन्द्रमा सहित सभी देवी देवता भगवती के बस मे रहते है।मोक्ष की कामना रखने वाले योगी जन तथा संसार सुखभोग की कामना रखने वाले भी मां भगवती गजदम्विका की आराधना करते। इस आयोजन मे क्षेत्र के सैकड़ों लोग अपनी भूमिका निभा रहे है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *