उत्तराखंड

बनबसा बैराज पुलिस ने नेपाली को किया गिरफ्तार, ताँबे से बनीं फुरबिया बरामद

Share now

राजेंद्र भंडारी, टनकपुर

बनबसा बैराज पुलिस द्वारा रूटीन चेकिंग के दौरान एक नेपाली नागरिक को 125 ताँबे से बनी डिजाइनदार फुरेबी के साथ पकड़ा पुल पर आ रहे नेपालियों ने बताया कि यह नेपालियों द्वारा सादी ब्याह में दूल्हे के द्वारा धारण किये जाने वाली ओर शौकीन लोग अपने घरों में रखते हैं जिसमें  छोटी खुकरी रखते या फ़िर जो जानवरों के सींग घर पर लगते हैं उनके ऊपर शो केस लगाये जाते हैं. हो सकता है इसके अन्य प्रयोग भी हो सकते है साथ ही इसमें खुखरी फिट पारगंत हाथ के लोहार या ताम्रकार कर देते हैं.


पकड़े गए व्यक्ति को मै माल कस्टम को सौप दिया गया है उक्त का नाम करन सिंह पुत्र गगन सिंह निवासी मल्लिकार्जुन, दार्चुला नेपाल उम्र तीस वर्ष, उक्त माल को पकड़ने वाली पुलिस टीम में पुलिस उपनिरीक्षक गोविंद बिष्ट, सिपाही जीवन चंद,गोपाल सिंह, ज़ाकिर हुसैन थे पकड़े गए माल की कीमत 2500 प्रति पीस के हिसाब से लगभग 54 हजार आंकी गयी है.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *