उत्तराखंड

रेल कर्मचारियों को सुविधाएं देने की उठाई मांग

Share now

राजेंद्र भंडारी, टनकपुर
एनई रेलवे मैन्स कांग्रेस इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क दौरे के क्रम में आज मंडल मंत्री विवेक मिश्रा ने मंत्री कारखाना रजनीश तिवारी, अध्यक्ष पीलीभीत शाखा मिसवाहुल, सहायक मंडल मंत्री संजीव दुबे, कोषाध्यक्ष विजयपाल, संयुक्त मंत्री अभिमन्यु, संगठन मंत्री संतोष भंडारी, शौकत शाह संयुक्त मंत्री, द्रुपद राम वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कार्यालय प्रभारी श्रवण कुमार, सदस्य सूरज कुमार, दिलीप कुमार, सुरेश कुमार एवम् विनीत कुमार, दयानन्द शाखा प्रभारी, टनकपुर के साथ बरेली पीलीभीत टनकपुर खंड का सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर रेल कर्मचारियों से मुलाकात की, और उनकी समस्याएं सुनकर शीघ्र ही इनके निदान का भरोसा दिलाया।
मंडल मंत्री विवेक मिश्रा ने गेटमैन, स्टेशन स्टाफ और कैरेज वैगन, विद्युत, वाणिज्य, इंजीनियरिंग, परिचालन, मेडिकल, सिग्नल, लोको सहित सभी विभाग के कर्मचारियों से मुलाकात की और समस्याओं के निराकरण के लिए संघर्ष करने की कोशिश में सभी से अनुरोध किया कि वह अपनी समस्या के समाधान के लिए मैन्स कांग्रेस के बैनर तले एकजुट हों।उन्होंने गेटों, स्टेशन स्टाफ के साथ जगह-जगह टोकन मीटिंग आयोजित करते हुए मांग की है कि सभी स्टेशन मास्टरों सहित गेटमैनों व अन्य करमचारियों का ड्यूटी रोस्टर 8 घंटे से ज्यादा न हो, सभी गेटों पर जंगली जानवर और असामाजिक तत्वों से बचाव के लिए उन्हें पूरी तरह कवर्ड किया जाए, सभी जगह निर्बाध बिजली, पंखे और शुद्ध पेयजल सप्लाई सुनिश्चित की जाए। लाइन किनारे हर एक किमी दूर ट्रैकमैन्टैनर्स के बैठने के लिए कवर्ड शेड, लाइन स्टाफ के लिए सेन्ट्रलाइज आवास और सभी कार्य स्थल पर रेस्ट रूम सुविधा की मांग भी रखी। टनकपुर मे रेलवे कालोनी में बाहरी अतिक्रमण हटाने, स्टाफ के लिए पर्याप्त आवास वनाने, धार्मिक महत्व को देखते हुए बाहर से आने वाले रेलवे कर्मचारियों के रुकने के लिए होली डे होम बनाने , सुपरवाइजरी स्टेशन प्रबंधक पोस्ट करने की मांग भी की गई । कर्मचारियों ने एनई रेलवे मैन्स कांग्रेस की कर्मचारियों के लिए की जा रही अनूठी पहल का भरपूर समर्थन किया और मांगों के लिए किए जाने वाले संघर्ष में पूर्ण सहयोग देने का वायदा किया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *