बिहार

मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन

Share now

एजाज अंसारी, हरलाखी 

हरलाखी प्रखंड स्थिति पीएचसी उमगांव में 9 सूत्रीय मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया एवं प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।धरना की अध्यक्षता कर रही रम्भा कुमारी ने कहा की चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा मनमानी की जा रही है करिब पांच वर्षों से विभिन्न मदो के राशि भुगतान को लंबित रखा हुआ है जिससे आशा कार्यकर्ताओं मे भुखमरी सी हो गई है।वहीं चिकित्सा जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ गोप गुट के जिला मंत्री अरुण कुमार मिश्र ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा की प्रभारी के द्वारा टिका करण, कुष्ठ सर्वे,जन्म प्रमाण पत्र,फलेरिया की दवा,बिटामिन ए की भुगतान सहित कई योजनाओं मे आशा कर्मी को काम करवा लिया गया और पांच वर्षों से भुगतान नही किया जा रहा है।प्रभारी के द्वारा सभी मदो की राशि को कटौती कर लूट खसोट किया जा रहा है। उन्होंने कहा की यदि लंबित राशि का भुगतान जल्द नही किया गया तो सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा 22 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर आंदोलन की जाएगी।मौके पर अनिता देवी,नितु देवी,सबिता देवी,रेखा देवी,उषा देवी,गिता देवी,निलम झा,मंजु देवी,रेणू देवी,शिला देवी सहित सैकड़ों आशा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *