बिहार

सड़क का शिलान्यास करने पहुंचे भाजपा के इस सांसद को महिलाओं ने खदेड़ दिया, बुला ली पुलिस, पढ़ें पूरा मामला…

Share now

हरलाखी प्रखण्ड क्षेत्र में सड़क का शिलान्यास करने पहुंचे बीजेपी सांसद हुक्मदेव नारायण को दर्जनों महिलाओं ने गाड़ी घेर कर हंगामा करने लगा, स्थानीय दर्जनों महिलाओं ने करीब आधे घंटे तक सांसद के गाड़ी को टस से मस नहीं होने दिया तथा हंगामा करने लगी।उसी क्रम मे सांसद व उनके सुरक्षा जवानों के साथ कई बार झड़प भी हुई।
मामला खिरहर थाना क्षेत्र के बिलटु चौक की है। जहां बिलटु चौक से कसेरा टोला तक की सड़क का शिलान्यास करने पहुंचे थे।शिलान्यास के बाद अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ बिलटु साह के यहां जनता की समस्या सुनने को पहुंचे।परंतु उक्त जगह पर ही गांव के दर्जनों महिलाओं ने सांसद के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगी।फिर सांसद अपने गाड़ी मे आकर बैठ गए लेकिन सभी महिलाएँ गाड़ी के सामने खड़ी होकर विरोध प्रदर्शन करने लगी जिसको लेकर सांसद व उनके सुरक्षा गार्ड महिलाओं पर बौखलाने लगे परंतु सभी महिलाएँ बिना कोई भय किए अड़ी रही।उसी बीच बीजेपी कार्यकर्ताओं और स्थानीय मुखिया विकास मिश्र के साथ झड़प होने लगी। कार्यकर्ताओं का आरोप था की मुखिया के बहकावे में आकर इस तरह का माहौल हुआ है। विरोध करती महिला का कहना था की खिरहर स्थिति केरवनी नया टोला मे पुल का निर्माण नही कराया जा रहा है जिस वजह से बीते कुछ वर्षों मे कई बच्चे उक्त नहर में डूब गया और भी कई आरोप लगाई जा रही थी।सुचना मिलते ही डीएसपी पुष्कर कुमार,इंस्पेक्टर प्रवीण मिश्र दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत करते हुए सांसद की गाड़ी को रवाना करवाया।इस संबंध मे सांसद हुक्मदेव नारायण से दुरभाष पर संपर्क असफल रहा।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *