पंजाब

भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए गीता मंदिर में होगा हवन यज्ञ

Share now

नीरज सिसौदिया, जालंधर

शौर्य दिवस पर सेंट्रल टाउन शाखा की तरफ से प्रभु श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर के निर्माण में आ रही बाधाओ को समाप्त करने हेतु आरएसएस की सेंट्रल टाउन शाखा की तरफ से वीरवार 6 दिसंबर को सुबह 8 बजे गीता मन्दिर सेंट्रल टाउन मे हवन यज्ञ करवाया जा रहा है इस बात की जानकारी शाखा कार्यवाह बलविंदर कुमार ने दी।जिसमे सभी राम भगत मिलकर हवन यज्ञ कर परमात्मा से प्राथना करेगे की जल्द से जल्द प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर निर्माण शुरू हो जाये।क्योंकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा पिछली सुनवाई के दौरान हर रोज़ इस मामले पर सुनवाई करने की बजाए जनवरी की तारीख डाल दी गयी है।जिसके बाद फैसले मे देरी होने की वजह से पूरे देश के हिन्दू समाज मे विरोध की भावना उत्पन हो गयी है और देश की हर गली हर मोहल्ले हर शहर मे राम भगत विशाल धर्म सम्मेलन व साध्य फेरियो का आयोयन कर अपनी इच्छा सुप्रीम कोर्ट और देश के लोकसभा सदस्यों तक पहुचा रहे है कि केंद्र सरकार राम मंदिर निर्माण पर अध्यादेश लाये या सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर अपना निर्णय जल्द सुनाए।शाखा कार्यवाह बलविंदर ने सभी राम भगतो को इस धार्मिक अनुष्ठान मे शामिल होने की अपील कर कहा इस हवन यज्ञ में शामिल होकर ईश्वर कार्य के सहभागी बन पुण्य प्राप्त करें.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *