देश

लखनऊ मंडल पर ट्रैफिक ब्लॉक के चलते बाधित हुआ रेल यातायात, ये रेलगाड़ियां प्रभावित हुईं 

Share now

नीरज सिसौदिया, नई दिल्ली 

रेलवे के आधारभूत ढाँचे को मजबूत करने के लिए, उत्तर रेलवे का लखनऊ मंडल, परसीपुर-भदोई जंघई-वाराणसी स्टेशनों के बीच रेल लाइन के डबलिंग कार्य के चलते एक यातायात ब्लॉक ले रहा है । जिसके फलस्वरूप निम्नलिखित रेलगाड़ियां निम्नानुसार प्रभावित रहेंगी:-
रद्द रहने वाली रेलगाड़ियां
रेलगाड़ी संख्या 14203/14204 वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस दिनाक 07.12.2018 को रदद रहेगी ।
रेलगाड़ी संख्या 54255 वाराणसी-लखनऊ पैसेंजर दिनाक 07.12.2018 को रदद रहेगी ।
रेलगाड़ी संख्या 54256 लखनऊ-वाराणसी पैसेंजर दिनाक 06.12.2018 को रदद रहेगी ।
रेलगाड़ी संख्या 54292/54291 प्रतापगढ-वाराणसी-प्रतापगढ पैसेंजर दिनाक 07.12.2018 को रदद रहेगी ।
रेलगाड़ी संख्या 75115/75116 गाजीपुर-प्रयाग-गाजीपुर डीईएमयू दिनाक 07.12.2018 को रदद रहेगी ।
परिवर्तित मार्ग से चलने रहने वाली रेलगाड़ियां
दिनांक 06.12.2018 को चलने वाली रेलगाड़ी संख्या 11107/21107 ग्वालियर/खजूराहो-वाराणसी बुंदेलखंड एक्सप्रेस को इलाहाबाद-इलाहाबाद सिटी मंडुआडिह-वाराणसी होकर चलाया जायेगा ।
दिनांक 07.12.2018 को चलने वाली रेलगाड़ी संख्या 14265 वाराणसी-देहरादून एक्सप्रेस को वाराणसी-जाफराबाद-फैजाबाद होकर चलाया जायेगा ।
दिनांक 06.12.2018 को चलने वाली रेलगाड़ी संख्या 13005 हावड़ा-अमृतसर मेल को वाराणसी-जाफराबाद-सुलतानपुर-लखनऊ होकर चलाया जायेगा ।
दिनांक 06.12.2018 को चलने वाली रेलगाड़ी संख्या 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर को इलाहाबाद-इलाहाबाद सिटी मंडुआडिह -वाराणसी होकर चलाया जायेगा ।
दिनांक 07.12.2018 को चलने वाली रेलगाड़ी संख्या 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस को वाराणसी-मंडुआडिह -इलाहाबाद सिटी-इलाहाबाद होकर चलाया जायेगा ।
मार्ग में रोककर चलाई जाने वाली रेलगाड़ियां
दिनांक 07.12.2018 को चलने वाली रेलगाड़ी संख्या 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस को रास्ते में 90 मिनट रोककर चलाया जायेगा ।
दिनांक 04.12.2018 को चलने वाली रेलगाड़ी संख्या 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस को रास्ते में 60 मिनट रोककर चलाया जायेगा ।
दिनांक 06.12.2018 को चलने वाली रेलगाड़ी संख्या 11072 वाराणसी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामायनी एक्सप्रेस को रास्ते में 60 मिनट रोककर चलाया जायेगा ।
दिनांक 06.12.2018 को चलने वाली रेलगाड़ी संख्या 14203 वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस को रास्ते में 40 मिनट रोककर चलाया जायेगा ।
दिनांक 05.12.2018 को चलने वाली रेलगाड़ी संख्या 12356 जम्मूतवी-राजेन्द्र नगर अर्चना एक्सप्रेस को रास्ते में 30 मिनट रोककर चलाया जायेगा ।

रेलगाड़ी का अस्थायी ठहराव

रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने रेलगाड़ी संख्या 12397/12398 गया-नई दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस को दिनांक 07.12.2018 से छ: माह की प्रयोगात्मक अवधि के लिए भरवारी स्टेशन पर निम्नानुसार ठहराव प्रदान करने का निर्णय किया है:-
12397 गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस रात्रि 08.25 बजे 2 मिनट के लिए जबकि इसकी वापसी सेवा 12398 नई दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस सांय 07.12 बजे 1 मिनट के लिए भरवारी स्टेशन पर ठहरेगी ।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *