पंजाब

अब 100 की जगह 112 नंबर पर मिलेगी पुलिस सहायता, क्या नंबर बदलने से सुधर जाएगी व्यवस्था?

Share now

नीरज सिसौदिया, जालंधर
100 नंबर की तकनीकी खराबी से परेशान जालंधर पुलिस अब 112 नंबर लाने की तैयारी कर रही है| अगर आप अब पुलिस की सहायता लेना चाहते हैं तो आपको सो नंबर पर नहीं बल्कि 112 नंबर पर कॉल करना होगा| 100 नंबर की पुलिस सेवा जल्द ही समाप्त कर दी जाने वाली है|
दरअसल, सौ नंबर पर कॉल करने वालों की संख्या बढ़ने के साथ ही इसमें तकनीकी खराबी भी आने लगी थी जिसके चलते बेल जाती थी लेकिन कोई रिसीव नहीं कर पाता था| ऐसे में जनता यह समझती थी कि पुलिस वाले फोन नहीं उठा रहे| इससे पुलिस की छवि धूमिल होती जा रही है। ऐसे में पुलिस अब सौ नंबर बदलकर 112 नंबर लाने की तैयारी कर रही है। ऐसा ही एक मामला आज दोपहर लगभग 12:00 बजे के आसपास मंडी फेंटनगंज इलाके में एक सड़क हादसा हो गया| स्थानीय कांग्रेस नेता संजीव मिंटू ने बताया कि इस हादसे की सूचना 100 नंबर पर पीसीआर को दी गई लेकिन कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं आया| उन्होंने बताया कि कई बार सो नंबर पर फोन भी करते रहते हैं तो कोई उठाता नहीं है| इसके बाद मिंटू ने एसीपी हरविंदर सिंह भल्ला को फोन किया तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया। इस संबंध में जब एसीपी भल्ला से बात की गई तो उन्होंने कहा कि 100 नंबर पर तकनीकी खराबी के चलते अक्सर ऐसा होता है कि फोन बजता रहता है लेकिन उसे रिसीव ना करने की शिकायत कही जाती है| ऐसी शिकायतों की लंबी चौड़ी फेहरिस्त सामने आई है| इसी के चलते पुलिस अब सौ नंबर की जगह 112 नंबर लाने की तैयारी कर रही है| अब आम जनता को पुलिस सहायता के लिए 112 नंबर पर कॉल करना होगा| जल्द ही इस पर अमल किया जा सकेगा| यह नंबर कब तक किया जाएगा फिलहाल यह निश्चित नहीं है|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *