नीरज सिसोदिया , जालंधर
कांग्रेस पार्षद कंवलजीत कौर गुल्लू के पति मोहिंदर पाल सिंह गुल्लू की अवैध बिल्डिंग की तीसरी मंजिल का निर्माण कार्य नगर निगम ने आज फिर रुकवा दिया| नगर निगम के एटीपी सतीश मल्होत्रा बिल्डिंग इंस्पेक्टर निर्मलजीत सिंह वर्मा पुलिस टीम को साथ लेकर आज गुल्लू की बिल्डिंग का निर्माण कार्य रुकवाने पहुंचे|
आरटीआई एक्टिविस्ट रविंदर पाल सिंह चड्ढा ने बताया कि कांग्रेस पार्षद गुल्लू अवैध बिल्डिंग का निर्माण कर रहे थे और उन्होंने इसकी शिकायत नगर निगम से उस वक्त ही कर दी थी जब उनकी पहली मंजिल तैयार की जा रही थी लेकिन नगर निगम के अधिकारियों ने रिश्वत की मोटी रकम लेकर गुल्लू की बिल्डिंग के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की| उन्होंने इसकी शिकायत चंडीगढ़ में भी की लेकिन इसके बावजूद गुल्लू की बिल्डिंग के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर सिर्फ एक दो बार काम रुकवाने की खानापूर्ति ही की गई|
कहा कि गुल्लू की बिल्डिंग को गिराने के भी आदेश हो गए थे लेकिन नगर निगम के अधिकारियों ने उसे डिमोलिश नहीं किया| चड्डा ने इलाके के पूर्व एटीपी रविंद्र कुमार और बिल्डिंग इंस्पेक्टर सुषमा दुग्गल पर आरोप लगाया कि उन्होंने रिश्वत की मोटी रकम लेकर गुल्लू की दूसरी मंजिल का लेंटर पड़वाया। चड्ढा ने कहा कि उन्होंने इसकी शिकायत निगम कमिश्नर लाकड़ा से भी की थी लेकिन लाकड़ा भी मामले को दबाए बैठे रहे| तथाकथित ईमानदार लाकड़ा पर भी चड्ढा ने चोर के साथ मिले होने का आरोप लगाया है|
इसके बाद जब बिल्डिंग के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई तो चड्डा कल फिर नगर निगम गए और उन्होंने निगम के अधिकारियों से कानून का मजाक ना बनाने की अपील करते हुए उच्च न्यायालय जाने की चेतावनी दी| इसके बाद आज निगम की टीम फिर से खानापूर्ति करने पहुंची और गुल्लू की अवैध बिल्डिंग का निर्माण कार्य रुकवा दिया|