पंजाब

क्रांतिकारियों के सपनों का भारत बनाने के लिए भ्रष्टाचारी नेताओं की नेतागीरी खत्म करना ही देश भक्तों को सच्ची श्रद्धांजलि : किशनलाल शर्मा

Share now

जालंधर : जन जागृति मंच की ओर से करवाए जा रहे गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां हेतु एक विशाल बैठक पृथ्वी नगर में हुई जिसकी अध्यक्षता अश्वनी कुमार राजू ने की इस अवसर पर भारी संख्या में आए हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए किशन लाल शर्मा ने कहा कि जन जागृति मंच पिछले 20 सालों से किशनपुरा क्षेत्र में धार्मिक व सामाजिक आयोजन जनता के सहयोग से कर रहे हैं जन जागृति मंच का एक ही लक्ष्य है कि युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना उत्पन्न हो यह तभी संभव है जब तक आम समाज के लोगों का सहयोग हमें रहता है.

उन्होंने कहा कि क्रांतिकारी वीरों के सपनों का भारत बनाने के लिए भ्रष्टाचारी नेताओं की नेतागिरी को खत्म करना ही देश भक्तों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी और उन्होंने कहा कि जो ताकतें भारत देश को जातिवाद पर बांटना चाहती है उनको भी कुचल के रख देना युवा पीढ़ी का कर्तव्य है और उन्होंने कहा कि आज समय की जरूरत है युवाओं में देशभक्ति का जज्बा करने के लिए ऐसे आयोजन समय की जरूरत है इस अवसर पर मंच के प्रधान परमजीत सिंह ने बताया कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह किशनपुरा श्री गुरु रविदास रोड सुबह 12:00 बजे से 2:00 बजे तक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा देश भक्ति का कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगा और जरूरतमंद परिवारों को सिलाई मशीनें कंबल बांटे जाएंगे और इस अवसर पर क्रांतिकारी वीरों के परिवार शामिल होंगे इस अवसर पर मंच के महासचिव अजमेर सिंह बादल ने आए हुए सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद करते कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी की ड्यूटिया लगा दी गई है इस अवसर पर मंगलसेन लाडा ने सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया इस अवसर पर संदीप तोमर अमरीक सिंह विरदी स्नेह लता मंजू बाला अनीता रानी विद्या रानी जसपाल सिंह नरेंद्र सिंह जसविंदर सिंह अवतार सिंह बाबा वर्मा नरेश कुमार आजाद सिंह परमिंदर सिंह रवि कुमार जितेंद्र शर्मा रघुनाथ राणा आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *