हरियाणा

धार्मिक नगरी सोहना में चोरों ने मचाया आतंक, थाने के पास की दुकान समेत 8 से उड़ाया माल

Share now

सोहना, संजय राघव

धार्मिक नगरी सोहना मैं इस समय चोरों का भारी आतंक है बीती रात चोरों ने पुलिस की सुरक्षा व रात्रि गश्त के दावों की पूरी तरह धज्जियां उड़ा दी जब चोरों ने बाज़ार की 8 दुकानों के ताले चटका दिए lसबसे बड़ी बात यह है कि चोरों ने थाने से मात्र सौ मीटर दूरी एक मोबाइल को दुकान को अपना निशाना बनाया व उसके बाद लगातार 7 दुकानों के ताले तोड़कर चोर उनमें से हजारों रुपए की नगदी व सामान लेकर फरार हो गए l 20 दिनों के अंदर अब तक 12 से अधिक दुकानों में अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर चोरी की हैl लेकिन कार्रवाई के नाम पर सोहना पुलिस अब तक जीरो साबित हो रही है l लगातार हो रही चोरी की वारदात को लेकर व्यापारी वर्ग में पुलिस प्रशासन के प्रति भारी रोष पनप रहा हैl दुकानदारों ने बताया कि पुलिस को मामले की जानकारी के बाद भी करीब 3 घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

जहां एक तरफ पुलिस नागरिकों की सुरक्षा व रात्रि गश्त के बड़े-बड़े दावे करती है lलेकिन पुलिस के इन सभी दावों की देर रात पूरी तरह से पोल खुल गई जब अज्ञात चोरों ने सोहना में करीब 8 दुकानों के ताले तोड़ दिए l दुकानों से चोर हजारों रुपए की नकदी व सामान चुरा कर फरार हो गए l

दुकानदारों ने बताया कि सोहना के पुरानी सब्जी मंडी में अज्ञात चोरों ने करीब 6 दुकानों के ताले तोड़े जिसमे एक जेवरात की दुकान , एक हेयरड्रेसर, टी स्टॉल ,व दो दर्जियों की दुकान शामिल है l वहीं, अज्ञात चोरों ने सोहना थाने के समीप एक मोबाइल की दुकान व उससे थोड़ा आगे हनुमान बगीची के समीप एक अन्य मोबाइल शॉप की दुकान को अपना निशाना बनाया l हालांकि चोर दुकानों से सामान कम ले गए लेकिन लगातार आठ दुकानें के ताले टूटते रहे लेकिन सोहना पुलिस पूरी रात चैन की नींद सोती रही l उन्हें इस मामले की भनक तक नहीं लगी l दुकानदारों ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान कोई भी पुलिस की जीप वहां पर नहीं आती जिसका चोरों के हौसले पूरी तरह से बुलंद हैं.
मोबाइल शॉप के मालिक संजय ने बताया कि उसके दुकान पुलिस थाने के बिल्कुल समीप है पर बीती रात अपनी दुकान को सही प्रकार से बंद कर के गया जब सुबह आकर देखा तो उसके दुकान का ताला टूटा हुआ था lउसमें रखा सामान गायब था दुकानदार ने बताया कि करीब 11बजे अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की है.
एसीपी दिनेश यादव ने बताया कि पुलिस मौके पर जाकर मामले की जांच कर रही है वह आसपास लगे सीसी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है ताकि चोरों का पता चल सके

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *