मोगा : भारतीय जनता युवा मोगा की तरफ से भारत मे दोबारा भाजपा की प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी की सरकार बनाने के लिए भारत माता मंदिर से शुरू होकर प्रताप रोड,न्यू टाउन,देव होटल,रेलवे रोड,चैम्बर रोड से शहीदी पार्क तक जिला युवा भाजपा प्रधान राहुल गर्ग के नेतृत्व में विशाल ऐतिहासिक कमल संदेश मोटरसाइकिल रैली निकली। जिसमें पंजाब युवा भाजपा के मीडिया इंचार्ज मोगा प्रभारी अशोक सरीन हिक्की(एडवोकेट), जिला भाजपा प्रधान विनय शर्मा,महामंत्री भाजपा बोरड सिंह(पार्षद),रमेश गुलाटी, अनिल घई डिप्टी मेयर, सतनाम सिंह विशेष रूप से उपस्थित हुए।इस अवसर पर मोगा प्रभारी अशोक सरीन ने युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्ताओं को इस विशाल सफल रैली की बधाई देते हुए कहा कि देश में इस बार लोकसभा चुनाव परिवारवाद, सच-झूठ,ईमानदार-भ्र्ष्टाचार,धर्म-अधर्म,झूठे लारे वादे एवं देश को तोड़ने एवं जोड़ अखंड कर विकास कार्य करने वाली विचारधारा वाले नेताओ के बीच है।इसलिए भारत मे नरिंदर मोदी के नेतृत्व मे दोबारा कमल खिलेगा हिंदुस्तान महकेगा।इस अवसर पर जिला भाजपा प्रधान विनय शर्मा ने देश की रक्षा के लिए दुशमन के सामने सर झुकाया नही अपनी राजनीतिक कूटनीति से पूरी दुनिया मे भारत का मानसम्मान बड़ा दुशमन के छक्के छुड़ा दिए जिसके चलते मोदी के राष्ट्रहित में ठोस फैसलों ने देश की जनता का दिल जीता है।इस अवसर पर जिला प्रधान राहुल गर्ग ने सैंकड़ो की संख्या मे आए हुए सभी युवा साथियो का धन्यवाद कर दोबारा मोदी सरकार बनाने का संकल्प लिया।इस मौके पर राजन सूद,पुनीत काठपाल,साहिल मित्तल,कशिश धमीजा,लक्की शर्मा,गगन अरोड़ा,विक्की सितारा,चमन लाल,अर्श कुमार,सौरभ ढींगरा,सुधीर मित्तल,कुलवंत राजपूत,कुलदीप गर्ग,हितेश गुप्ता,रिशभ मित्तल,हरनाम सिंह,अर्जुन कुमार,अर्श बाघापुराना,हितेश गुप्ता,खेमराज,भजन सितारा आदि भारी संख्या मे भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

युवा भाजपा की विशाल ऐतिहासिक कमल संदेश मोटरसाइकिल रैली निकली




