पंजाब

पादरी से बरामद करोड़ों रुपए की सीबीआई जांच की मांग, किशनलाल शर्मा ने उठाया ये कदम…

Share now

जालंधर  : कुछ दिन पहले ईसाई प्रचारक एंथोनी से खन्ना पुलिस की तरफ से पकड़े गए 9.66 करोड़ की नकदी के बाद पंजाब पुलिस व ईसाई संगठनो के अलग अलग दावो की वजह से कोई ठोस कारवाई नही होने बाद धार्मिक समाजिक संस्थाओ के लोगो मे आक्रोश बढ़ता जा रहा है क्योंकि भारत के सविधान की धारा 40ए(3)1961आमदन एक्ट किसी भी व्यापारिक निवास स्थान अथवा अन्य स्थान पर इतनी बड़ी मात्रा मे पैसे रखने की अनुमति नही देता।जिसके बाद आज जालंधर मे जन जागृति मंच,पंडित दीनदयाल उपाधयाय स्मृति मंच,धर्म जागरण,प्रयास एक संगठन,आर्य समाज मंदिर प्रीत नगर,भाट सिख बरादरी,महाशक्ति जागरण कमेटी के सैंकड़ो सदस्यो ने एकजुट होकर जिला मुख्यालय मे धर्म परिवर्तन बंद हो,भारत माता की जय,धर्म परिवर्तन करवाने वालो के समर्थक नेताओ को शर्म करो ने नारे लगा ईसाई पादरी से करोड़ो रुपए पकड़े जाने की सीबीआई जांच करवाने हेतु पंजाब के राज्यपाल के नाम डी.सी वरिंदर शर्मा को मांगपत्र दिया।इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाधयाय स्मृति मंच पंजाब प्रधान किशनलाल शर्मा ने कहा देश मे ईसाई पादरी धर्म परिवर्तन के लिए ड्रग मनी,हवाला कारोबार,गैरकानूनी विदेशी फंडिंग व काले धन का इस्तेमाल कर रहे है।जिसके लिए देशद्रोही नेता जिम्मेवार है जो सिर्फ अपने राजनीतिक स्वार्थो के लिए भारत को तोड़ने वाले लोगो को सरक्षण दे रहे है।इस अवसर पर धर्म जगरण से गुरप्रीत सिंह संधू ने कहा इस मामले मे ईसाई संगठनों के किताबे बेचने वाले दावे की जांच होनी चाहिए कि फर्म की कारोबारी स्थिति खरीद फरोख्त का रिकॉर्ड,फर्म रजिस्ट्रेशन,बैंक एकाउंट,पिछले सात साल के रिकॉर्ड, देखे जाए और दूसरी तरफ जो पादरी एंथोनी ने 9 करोड़ की बजाए 16 करोड़ रुपए होने का दावा किया उसके लिए जिन संस्थाओ के साथ यह लोग जुड़े है उसके सदस्यो की जायदाद,विदेशी दौरा का लेखा झोखा भी राष्ट्रहित मे जांच अधिकारियों को देखना चाहिए।इस मौके पर हरजिंदर बडिंग,अजय महंत,संजीव शर्मा,जरनैल सिंह,रजिंदर यादव,आज़ाद सिंह,गुरदेव सिंह देबी,परमजीत सिंह,दिनेश हांडा,गुरचरन कपूर,गुरजीत सिंह निक्कू,अमरीक सिंह बिरदी,संदीप तोमर,रमेश सोनी,सुभाष चन्द्र,रंजीत सिंह,बाबा दविंदर क्लेर,आशु मल्होत्रा,संजय पराशर,रनवीर नन्ना,बावा वर्मा,नरेश शर्मा,मनीष शर्मा,विनय भाटिया,जसविंदर सिंह,पवन कुमार,रवी कुमार,रविन्द्र कुमार,पुनीत चोपड़ा,अमन अरोड़ा,संदीप गुम्बर,विक्रांत वालिया,अंशुमान महाजन,कार्तिक गोगना,डॉ रमन कुमार,बलविंदर सिंह आदि भारी संख्या मे धार्मिक समाजिक संस्थाओ के लोग हाज़िर थे।

दूसरे चित्र मे

कैप्शन-भारी संख्या मे मांगपत्र देने जाते नौजवान

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *