जालन्धर: भारतीय जनता पार्टी जिला जालंधर के अध्यक्ष रमन पब्बी जी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस सप्ताह को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. इसके अंतर्गत आज भाजपा महिला मोर्चा एवं अल्पसंख्यक मोर्चे द्वारा रसीला नगर,गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू, बस्ती दानिशमंदा, किशनपुरा क्षेत्र, में सप्ताह के तीसरे दिन गरीब वर्ग के बच्चों को कापियां बाट मनाया गया।इस अवसर पर जिला अध्य्क्ष रमन पब्बी,फगवाड़ा के मेयर अरुण खोसला प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र भगत,सेवा सप्ताह के जिला संयोजक किशनलाल शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित रहे।इस अवसर पर जिला अध्य्क्ष रमन पब्बी ने कहा कि हमें समय समय पर गरीब व जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए क्योंकि सही मायनों में नर सेवा ही नारायण सेवा है। उन्होंने कहा गरीब बच्चों को शिक्षा मिलने से देश में गरीबी रेखा कम होगी और गरीब बच्चे पढ़ लिख देश को विश्वगुरु बनाने में अपना योगदान दे सकते है।उन्होंने कहा कि समाज सेवी संस्थाओं, क्लबों व दानी सज्जनों को गरीब व जरूरतमंद की सहायता के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने ने कहा कि मोदी जी के जीवन से प्रेणना लेकर हर कार्यकर्ता को राष्ट्र निर्माण के कार्य मे जुटना होगा.
इस अवसर पर अरुण खोसला ने कहा कि जरूरतमंद बच्चों को कापियां बाटने का मुख्य लक्ष्य यह है कि बच्चे उच्च शिक्षा हासिल करे।उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी हमेशा उस गरीब बच्चे के साथ है जो उच्च शिक्षा हासिल करना चाहता है.
इस अवसर पर किशनलाल शर्मा ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो झुग्गियों में रहने वाले लोगो का दुःख और गरीबी महसूस करती है।उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता जरूतमंद लोगो के साथ सदैव खड़ा है.
इस अवसर पर वनीत धीर,श्वेता धीर ,शैली खन्ना मंडल अध्यक्ष अमित रुद्रा जीव ढींगरा बहन सुखजीत कौर चट्टा प्रवीण भारती मीनू शर्मा भोला शर्मा बहन सीमा साहनी सौरभ सेठ कविता सेठ डॉक्टर विनीत शर्मा शाहिना परवीन अमित सिंह संधा संजीव शर्मा मनी अमित भाटिया अशोक कुमार चड्डा पवन कश्यप दविंदर अरोड़ा हरजिंदर सिंह बाबू वरुण नागपाल अतुल शर्मा जैनुल अंसारी मोहम्मद यूसुफ अजमेर सिंह बादल राजीव वशिष्ठ बहन अनु शर्मा रणवीर राणा विशाल जोशी दिनेश शर्मा, अजय महंत, बहन उषा महंत, बॉबी शर्मा, आयुष यादव, राजपाल घई आदि मौजूद रहे।
Facebook Comments