पंजाब

पंजाब खादी एवं ग्राम उद्योग बोर्ड के सदस्य बनाए गए वरिष्ठ कांग्रेस नेता मेजर सिंह, विधायक रिंकू व समर्थकों ने कराया मुंह मीठा

Share now

नीरज सिसौदिया, जालंधर
जालंधर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता को पार्टी के प्रति उनके समर्पण व बेहतर काम का ईनाम दिया गया है. उन्हें पंजाब खादी एवं ग्राम उद्योग बोर्ड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल किया गया है. बाेर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में जगह पाने वाले मेजर सिंह जालंधर से एकमात्र नेता हैं.
इस संबंध में डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स, पंजाब सरकार की एडिशनल सेक्रेटरी विनी महाजन की ओर से इस संबंध में एक पत्र जारी किया गया है.


बता दें कि मेजर सिंह की गिनती जालंधर कांग्रेस के तेज तर्रार नेताओं में होती है. वह प्रदेश कांग्रेस सचिव भी हैं. जालंधर वेस्ट के विधायक सुशील कुमार रिंकू की विधानसभा चुनाव में मिली जीत में मेजर सिंह ने अहम भूमिका अदा की थी. वह कांग्रेस जिला अध्यक्ष पद के भी प्रबल दावेदार माने जा रहे थे. बलदेव सिंह देव को यह जिम्मेदारी दिये जाने के बाद मेजर सिंह को उनकी वफादारी का ईनाम खादी एवं ग्राम उद्योग बोर्ड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शामिल करके दिया गया है.

मेजर सिंह को नई जिम्मेदारी मिलने पर विधायक सुशील कुमार रिंकू ने उनके कार्यालय जाकर उनका मुंह मीठा कराया और उन्हें बधाई दी. पूरा दिन मेजर सिंह को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा.

इंडिया टाइम 24 परिवार भी उन्हें नई जिम्मेदारी मिलने पर हार्दिक शुभकामनाएं देता है.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *