सोहना, संजय राघव
अपराध शाखा सोहना ने कस्बे के बाईपास पर दुकानदार पर गोली चलाने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है lआरोपियों ने 21 अप्रैल की रात को सिगरेट ना देने पर दुकानदार पर गोली चला दी थी lआरोपी पास के ही गांव के रहने वाले हैं वही आरोपियों पर पहले भी हत्या व जानलेवा हमला करने जैसे संगीन मामले दर्ज हैं पुलिस ने आरोपियों के पास से दो देशी कट्टे भी बरामद किए हैं हैं हैं भी बरामद किए हैं हैं कट्टे भी बरामद किए हैं हैं हैं भी बरामद किए हैं हैं
21 अप्रैल की रात को सिगरेट मांगने के विवाद पर कस्बे के बाईपास पर स्थित चाय के खोखे के मालिक पर गोली चलाने के मामले में क्राइम ब्रांच सोहना ने 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है lक्राइम ब्रांच के अनुसार आरोपी मानवेंद्र उर्फ मूली निवासी रामपुर आटा व रिंकू निवासी आटा सोहना में किसी वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे इस दौरान क्राइम ब्रांच ने उन्हें गिरफ्तार कर लियाl उनके पास से दो देसी देसी कट्टे बरामद की है पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने 21 तारीख को दुकानदार पर गोली चलाने के मामले की वारदातों को कबूला वहीं बताया कि सिगरेट को लेकर हुए विवाद के चलते गुस्से में उन्होंने दुकानदार पर गोली चलाई थी lउस दौरान दुकान पर बैठे हुए जरमु नाम के युवक को गोली लग गई थीl इस मामले में सोहना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर दिया थाl पुलिस को इन बदमाशों की तलाश थी.
क्राइम ब्रांच के प्रभारी सतेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी मानवेंद्र उस मूली शातिर बदमाश है वह जब है 15 वर्ष का था उस समय उसने एक हत्या की वारदात को अंजाम दिया था lजिसमें उसे 5 वर्ष की सजा भी हुई थी वहीं दूसरे आरोपी रिंकू पर भी धारा 307 के तहत गोली चलाने का मामला दर्ज हैl अभी पुलिस आरोपियों से अन्य बातों की पूछताछ कर रही है

दुकानदार पर गोली चलाने वाले दो शातिर बदमाश क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े
प्रिय पाठकों,
इंडिया टाइम 24 डॉट कॉम www.indiatime24.com निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता की दिशा में एक प्रयास है. इस प्रयास में हमें आपके सहयोग की जरूरत है ताकि आर्थिक कारणों की वजह से हमारी टीम के कदम न डगमगाएं. आपके द्वारा की गई एक रुपए की मदद भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है. अत: आपसे निवेदन है कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार नीचे दिए गए बैंक एकाउंट नंबर पर सहायता राशि जमा कराएं और बाजार वादी युग में पत्रकारिता को जिंदा रखने में हमारी मदद करें. आपके द्वारा की गई मदद हमारी टीम का हौसला बढ़ाएगी.
Name - neearj Kumar Sisaudiya
Sbi a/c number (एसबीआई एकाउंट नंबर) : 30735286162
Branch - Tanakpur Uttarakhand
Ifsc code (आईएफएससी कोड) -SBIN0001872