रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल
बोकरो थर्मल निशनहाट निवासी सह भाजपा नेता सह ठीकेदार संतोष प्रजापति एवं उसका सहयोगी कंजकीरो पंचायत टोला खैरागढ़ा निवासी नारायण महतो रहस्यमयी तरीके से 29 अप्रैल सोमवार से अचानक लापता हो गये है । वही यह दोनों नेताओं के अचानक गायब होने से बोकारो थर्मल सहित नावाडीह के ऊपरघाट में चर्चा का बिषय बन गया है साथ ही क्षेत्र में कई तरह के अफवाह फैली हुई है। बताते चलें कि संतोष प्रजापति का पैतृक मकान ऊपरघाट के नारायणपुर गांव मे है । साथ ही वे ऊपरघाट के पूर्व जीप सदस्य पार्वती देवी का पति है। लगभग दो माह पूर्व अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए थे। वहीं, नारायण महतो भी अपने क्षेत्र का समाज सेवी एवं गणमान्य व्यक्तियों में गिने जाते हैं बताया जाता है कि संतोष प्रजापति एवं नारायण महतो अपने आवास बोकरो थर्मल से चार बजे लगभग कुरपनिया गांधीनगर जाने कि बात बोलकर घर से निकला और कुरपनिया में शाम पांच बजे तक देखा गया. उसके बाद अचानक गायब हो गया वही जब तीन दिन तक जब दोनों व्यक्ति घर नही पहुंचे तो दोनों के परिजनों ने पेंक थाना में गुमशुदगी का रिपोर्ट बुधवार को दर्ज करवाया है.

इस मामले में पेंक थाना प्रभारी छोटेलाल पासवान ने बताया कि सनहा दर्ज कर लिया गया है एवं टेक्निकल सेल में भी मामला को भेजा गया है साथ ही जांच व अनुसंधान किया जा रहा है बहुत जल्द दोनों को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा । इधर, नारायण महतो का मोबाइल दो अप्रैल शाम तक चालू था। फोन की घंटी बजती थी, लेकिन कोई रिसीव नही करता था। पूर्व जिप सदस्या का पति संतोष प्रजापति का मोबाइल बराबर बंद आ रहा है।





