दिल्ली

नईम मलिक ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर की रमजान में सुबह 6 बजे से मतदान कराने की अपील

Share now

नीरज सिसौदिया, नई दिल्ली
छत्ता लाल मियां रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्य चुनाव आयुक्त से रमजान के महीने में वोटिंग के समय में राहत देने की मांग की है. एसोसिएशन के प्रेसीडेंट नईम मलिक ने मुख्य चुनाव आयुक्त को एक पत्र लिखकर कहा है कि ज्यादा से ज्यादा मतदान देश के हित में है. ऐसे में लोकतंत्र के इस महापर्व में आस्था आड़े नहीं आये इसके लिए रमजान के पाक महीने में रोजा रखने वालों को थोड़ी राहत दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि रमजान के इस पाक महीने में हर रोजेदार अल्लाह की इबादत के लिए भूखे पेट रोजा रखते हैं. ऐसे में अगर वह वोट देने जाते हैं तो उन्हें लंबी लंबी लाइनों में लंबे समय तक खड़ा रहना पड़ता है. खाली पेट यह काफी मुश्किल होगा. अगर मतदान का समय सुबह 6 बजे से कर दिया जाये तो रोजेदारों को थोड़ी राहत मिलेगी और नई सरकार चुनने में वह अहम योगदान दे सकेंगे. अत: उन्होंने रोजेदारों को राहत देते हुए रमजान में 12 और 19 मई को होने वाले मतदान में मतदान का समय सुबह 6 से शाम पांच बजे तक करने की अपील की है. मांग करने वालों में चेयरमैन अमीनुद्दीन, मो. इरफान, मो. नौशाद, मो. सलीम, ताहिर मलिक, शमशुद्दीन और मोहम्मद आफताब सहित अन्य लोग भी शामिल हैं.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *