यूपी

तरबगंज में डॉ डी पी मिश्रा द्वारा निःशुल्क स्वांस रोग जाँच शिविर का आयोजन

Share now

अमित पाठक, बहराइच

राजधानी लखनऊ में बलरामपुर अस्पताल के भूतपूर्व चिकित्सक डॉ डी पी मिश्रा ( एम बी बी एस, एम डी, एफ पी सी पी – यू एस ए ) ने जन हित एवँ मानव कल्याण की भावना से निशुल्क स्वांस रोग जाँच शिविर का आयोजन तरबगंज से 2 किलोमीटर पहले आकृति हॉस्पिटल पर 22 मई 2019 दिन बुधवार को समय प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक सुनिश्चित किया है.

डॉ मिश्रा ने बताया कि शिविर में दी जाने वाली सुविधाओं में प्रमुखतः फेफड़ों की कंप्यूटरीकृत जाँच एवँ पीक फलों मीटर द्वारा जाँच की जाएगी. इसके अलावा साँस फूलना या पसली चलना, जल्दी जल्दी खाँसी एवँ जुकाम होना, मौसम बदलने पर तकलीफ बढ़ना, धूल एवँ धुँए से एलर्जी होना और यदि किसी ने बीड़ी सिगरेट का सेवन किया हो आदि, डॉ मिश्रा सेवानिवृत्त होने के पश्चात भी बढ़ती बीमारियों से परेशान अवाम की चिकित्सा का जो संकल्प उठा रखा है. आज के युग मे निःसंदेह काबिल ऐ तारीफ है.
जनपद गोंडा से लगभग 24 किलोमीटर स्थित आकृति हॉस्पिटल पर दिन बुधवार- वृहस्पतिवार को एवँ चार दिन लखनऊ व एक दिन बिसवां (सीतापुर) में अपनी सेवाये प्रदान करते है, तमामों मरीजों ने बताया कि दुर्लभ व जटिल रोगों को भी डॉ मिश्रा ने सफलतापूर्वक जड़ से समाप्त कर दिया है | डॉ मिश्रा को नेशनल अवॉर्ड का पुरस्कार भी मा०राष्ट्रपति व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा ससम्मान प्रदान किया गया जो एक देश सेवा भावना रखने वाले व्यक्ति की अमिट निशानी है|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *