हरियाणा

फैक्टरी में आग से तीन लोगों की मौत

Share now

संजय राघव, सोहना

कस्बे के निकटवर्ती गाँव रोजकामेव औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई है| जिनमे दो लोग विदेशी बताए जाते हैं| जबकि एक युवक गाँव दौला का रहने वाला है| उक्त आग ओवन में वैल्डिंग का काम करते हुए लगी बताई जाती है|

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग इतनी भयंकर थी कि एक युवक का शव दिवारों को फाड़कर बाहर आकर गिरा था| वहीँ आग लगने की सूचना फैक्ट्री संचालकों ने पुलिस को दी तो पुलिस प्रशासन मौके पर पहुँच गया| आग भुजाने के लिए 6 फायरब्रिगेड गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया जिन्होंने करीब 6 घंटे मशकत के पश्चात आग पर काबू पाया|

वहीँ खबर लिखे जाने तक शवों का पोस्टमार्टम नहीं हो सका है| पुलिस ने शवों को अपने कब्ज़े में लेकर जाँच-पड़ताल आरंभ कर दी है तथा कम्पनी संचालकों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है|
रविवार को रोजकामेव औद्योगिक क्षेत्र में स्थित तसलीना बायोटैक कम्पनी में भयंकर आग लग गई| उक्त कम्पनी में हड्डियों की पिसाई का कार्य होता है| बताया जाता है कि उक्त आग कम्पनी संचालकों की लापरवाही के कारण लगी है| आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई है जिनमे दो विदेशी इंजिनियर व एक गाँव दौला का युवक है| बताते हैं कि जब दोनों इंजिनियर ओवन में वैल्डिंग का कार्य कर रहे थे तो अचानक ओवन फट गया और आग लग गई| आग इतनी भयंकर थी कि दोनों इंजिनियर आग के अन्दर फंस कर रह गए| जबकि गाँव दौला का रहने वाला विक्की जो कंपनी में गार्ड का कार्य करता है उसका शव दिवारों को फाड़कर बाहर आकर गिरा था| जबकि दोनों इंजिनियर अन्दर ही फंस कर रह गए| आग लगने की सूचना पुलिस को मिलने पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुँच गया तथा आग भुजाने के लिए करीब आधा दर्जन फायरब्रिगेड गाड़ियों को बुलवाया गया| जिन्होंने करीब 6 घंटे मेहनत करके आग पर काबू पाया|

पुलिस ने तीनों मृतकों के शव को अपने कब्जे में ले लिया है| खबर लिखे जाने तक जिनका पोस्टमार्टम नहीं हो सका है| पुलिस ने कम्पनी मालिकों के खिलाफ आपराधिक धारा 304/34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *