पंजाब

बिजली व्यापरियों ने राकेश राठौर से पंजाब सरकार की कारोबारियों पर टैक्स लगाने वाली नीति के विरोध में सहयोग मांगा

Share now

जालंधर :  पंजाब भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री राकेश राठौर से फगवाड़ा गेट जालंधर के बिजली कारोबारी मिले।बिजली व्यापारियो ने जालंधर इलेक्ट्रिकल मर्चेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान राकेश कपूर टिंकू की अध्यक्षता मे राकेश राठौर को बिजली कारोबारियों ने चुनरी पहनाकर सम्मानित किया।इस अवसर पर सभी बिजली कारोबारियों ने राठौर से पंजाब सरकार की कारोबारियों पर टैक्स लगाने वाली निति के विरोध मे पंजाब भाजपा से सहयोग मांगा।सब व्यापारियों ने बताया की 2017 मे विधानसभा चुनावो से पहले कांग्रेस ने पंजाब के व्यापारियों को साथ लेकर अकाली भाजपा गठबंधन के नेताओ के घरो एवं बाज़ारो मे रोष प्रदर्शन कर व्यापारियों से प्रॉपर्टी टैक्स माफ,सस्ती बिजली देने का वादा किया था परंतु उल्ट हर कारोबारी पर प्रोफेशनल टैक्स लगा सबसे ज़्यादा टैक्स जबरदस्ती पंजाब से हर व्यापारी से ले रही है।इस अवसर पर राकेश राठौर ने कहा भारतीय जनता पार्टी सदैव सभी व्यापारीयो, कारोबारीयो,उद्योगपतियों का हर कदम पर हर तरह से सहयोग समर्थन करती आ रही है और पंजाब सरकार की इस तानाशाही के खिलाफ व्यापारियों के साथ खड़ी है।राठौर ने कहा पजाब सरकार व्यापारियों पर जबरदस्ती जंजुआ रूपी टैक्स वसूल करने मे जुटी है जिसके खिलाफ बहुत जल्द जन आंदोलन पंजाब की हर गली मोहल्ले से शुरू किया जाएगा।इस मौके पर पंजाब युवा भाजपा के मीडिया इंचार्ज अशोक सरीन हिक्की,बिजली व्यापारी संजय वर्मा,गगन छाबड़ा,मनोज कपिला,संजय कोछड़,सौरव अग्रवाल,टी.एस.बेदी,जय देव मल्होत्रा,संजीव सामा,अमन कुमार,भारत काकडिया,विशाल सेतिया,पंकज कुमार,पी.एस भाटिया,भारत भूषण चौधरी,मनीष थापर,हरमीत सिंह मिगलानी,लवलीन छाबड़ा आदि बिजली व्यापारी उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *