हरियाणा

मेवात के गांव में सौभाग्य योजना के तहत दिए जाएंगे मात्र ₹200 में बिजली कनेक्शन

Share now

सोहना, संजय राघव
मेवात के गांव में कम बिजली मीटर होने को लेकर अब विभाग गांव में लोगों को 200 रुपये में बिजली का मीटर मुहैया कराएगा बाकी रकम विभाग आसान किस्तों से लोगों से वसूलेगा lविद्युत निगम ने सोहना के समीप लगते मेवात के 47 गांव में सौभाग्य योजना की शुरुआत की हैl इसके लिए निगम गांव गांव जाकर कैंप लगाकर लोगों को जागरुक कर रहा हैl वहीं इससे पहले इन 47 गांव में मात्र 5000 बिजली के कनेक्शन हैl विभाग अब इसकी संख्या बढ़ाकर करीब 10हजार करने जा रहा है.


बिजली निगम मेवात के गांव में बिजली की चोरी पर अंकुश लगाने व लोगों को बिजली मुहैया कराने के लिए सोहना के समीप लगते मेवात के 45 गांव में सौभाग्य योजना के तहत मीटर लगा रहा है l निगम के एसडीओ रविंदर बेरवाल ने बताया कि इस योजना के तहत अब तक विभाग ने गांव गांव जाकर 15 कैंपों का आयोजन किया हैl इन कैंपों में अब तक 1231 फाइलें विभाग को प्राप्त हो चुकी है वहीं 536 कनेक्शन निगम ने रिलीज कर दिए हैं lनिगम के एसडीओ ने बताया कि सौभाग्य योजना के तहत गरीब लोगों को मात्र 200 रुपये में बिजली कनेक्शन मुहैया कराया जाएगा lजो बाकी की रकम है वह निगम लोगों से आसान किस्तों पर वसूल करेगा इसके लिए विभाग ने 45 गांव में 4000 बिजली मीटर लगाने का लक्ष्य रखा है lवही इस योजना को 31 जुलाई तक पूरा कर दिया जाएगा lअब तक मेवात के इन 47 गांवों में निगम के 5000 कनेक्शन लगे हुए हैं कम कनेक्शनों की संख्या को देखते हुए निगम ने यह कदम उठाया है.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *