यूपी

5 बीघे तालाब पर अवैध कब्ज़ा

Share now

अमित पाठक, बहराइच

जनपद के श्रावस्ती स्थित ग्राम चैलाही पोस्ट गुलरा तहसील भिनगा थाना सिरसिय में कई अज्ञात लोग हैं जिन्होंने अनाधिकृत तरीके से कब्ज़ा कर लिया है वहीं के निवासी अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट अर्जुन मिश्रा ने संवाददाता को बताया कि गांव के ही कुछ लोगों ने करीब 5 बीघे का तालाब कब्जा कर रखा है जिसकी निष्पक्ष जाँच हो और तत्काल उचित कार्यवाही की जाए, उन्होंने बताया कि गाँव के लोग बहुत परेशान है और दबंगों की वजह से खामोश है ,आज की तारीख में तालाब का केवल एक विश्वा रकवा बचा है। बाकी तालाब को बिल्डिंग आदि बना कर दबंगई से अधिकृत कर लिया गया है। जबकि यह तालाब रिकॉर्डेड है। खसरा खतौनी में 5 बीघे का है। और यह तालाब कब्ज़ा होने की वजह से जानवरों को पानी के लिए गांव में घुसना पड़ता हैं। कई बार अनहोनी हो चुकी है जिसमे बच्चे बूढ़े भारी चोट के शिकार भी हुए है सिंचाई के लिए काफी परेशानी होती है। सिंचाई के लिए तालाब में भी पानी नहीं रह गया है ।इसी तालाब से गांव की सिंचाई भी होती थी। गांव में इस तालाब में जितनी भी नाली जोडा गया था। नालियों को तोड़ दिया गया है जिसके टूटने से रात अंधेरे में लगातार अप्रिय घटना घट रही है कई लोग बुरी तरह से घायल हो चुके है जिन दबंगों ने तालाब पर कब्जा किया है उन्हीं लोगों ने नाली को तोड़ दिया है। प्रशासन को अन्य लोगों व मेरे द्वारा बहुत कंप्लेंट किया गया। प्रशासन के द्वारा इस पर कोई कार्यवाही नहीं किया गया। जबकि सुप्रीम कोर्ट हाईकोर्ट का आदेश है कि गांव में जितने भी तालाब है उनकी खुदाई कराई जाए और पानी की व्यवस्था दुरुस्त किया जाए।
अनाधिकृत तरीके से किये गए कब्जे की वजह क्या हो सकती है यह तो सत्यापन के बाद ही पता चलेगा |

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *