पंजाब

पिछले 18 घंटों से किशनपुरा क्षेत्र में पानी बिजली से जनता परेशान, सरकार के खिलाफ पुतला फूंक प्रदर्शन

Share now

जालन्धर : जालन्धर में पड़ते किशनपुरा इलाके शुक्रवार शाम 6 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक पानी और बिजली ने आने से इलाके वाले परेशान है।लोगो का कहना बिजली ना आने से किसी के घर में पानी की बूंद नही ही।इलाका वासियो का कहना है विभाग के फोन नंबरों पर शिकायतें भी खूब की गईं मगर निराकरण समय से कर पाने में महकमा फ‍िसडडी साबित हो रहा है।लोगो का कहना सरकार और विभाग से तक आ कर उन्होंने सड़को पर आने का निर्णय किया।इस अवसर पर छोटे छोटे बच्चों और उनके परिवार वालो ने बाल्टियों के साथ सड़को पर आ कर कैप्टन सरकार का पुतला फूंक रोष प्रदर्शन किया और कैप्टन सरकार मुर्दाबाद, नवजोत सिंह सिद्धू मुर्दाबाद के जमकर नारे बाजी की।

इस अवसर पर भाजपा नेता किशनलाल शर्मा ने कहा की कांग्रेस के मंत्रियों को कुर्सी से प्यार है ना की जनता से।उन्होंने कहा नवजोत सिंह सिद्धू वैसे तो बड़े देश भक्ति और पंजाब के लोगो की सेवा की बात करते है।अगर नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब की जनता से प्यार होता बिजली विभाग लेकर लोगों को राहत दिलाते। किशनलाल शर्मा ने कहा पंजाब का मुखिया कैप्टन अमरिन्दर सिंह और सिद्धू अपनी अपनी कुर्सी की लड़ाई मस्त है और पंजाब की दुनिया बिजली पानी से त्रस्त है।किशनलाल शर्मा ने कहा की लोग कांग्रेस को जीता लोगो ने गलती की है।उन्होंने कहा जब से कांग्रेस सरकार आए है पंजाब में घर घर नशा,पहुच गया उन्होंने कहा की जब से कांग्रेस सत्ता में आए है कांग्रेस के नेताओं और वर्करो ने भ्रष्टाचार, कब्जे बाजी के धंदे शुरू कर दिए है।

सरकार के मंत्री 2 साल बाद अपने महकमे को लेकर आपस में लड़ रहे है।इस अवसर पर संदीप तोमर, गुरदेव सिंह देबी,पुरषोत्तम कुमार,रमेश सोनी, इंदरजीत, रणवीर नाना, अजमेर सिंह बादल,नरेश कुमार, नवीन भल्ला,दलीप मुर्गये,जसविंदर सिंह, रजिंदर शर्मा,नरेश कुमार,जसवीर सिंह, परमजीत सिंह,जसपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
कैप्चर:बाल्टियों के साथ सड़को पर प्रदर्शन करते किशनलाल शर्मा,गुरदेव सिंह देबी,अजमेर सिंह बादल, संदीप सिंह तोमरऔर छोटे छोटे बच्चे थे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *