उत्तराखंड

पहाड़ का दर्द : सड़क मार्ग न होने से मरीज को डोली से पहुंचाया मुख्य मार्ग तक

Share now

दीपक शर्मा, लोहाघाट

चम्पावत विकास खण्ड के खटोली-पचनई मोटर मार्ग से लमकंवा (नवानी) तोक तक लिंक मार्ग न होने और उबड़खाबड़ रास्तों के चलते लमकंवा(नवानी) निवासी जगत राम पुत्र धर्म राम चम्पावत अस्पताल लाने को लगभग दो किलोमीटर दूर मुख्य मार्ग तक डोली में पहुचाना पड़ता है.

मुख्य मार्ग से लिंक मार्ग न होने के कारण यहां के मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खटोली के लमकंवा (नवानी) तोक मे लगभग 35 परिवार निवास करते है यहां लोगों को आज के समय मे भी उबड़खाबड़ रास्तों से होकर ही अपनी दिनचर्या को चलाया जाता हैं खटोली के गोपाल राम,विषन राम,हर राम,दुर्गा राम,राजेंद्र राम,प्रेम राम,सरली देवी,वसंती देवी,मनैती देवी,सीता देवी, ललिता देवी, कमला देवी आदि लोगों ने खटोली पछनाई मोटर मार्ग से लमकंवा तोक तक लगभग दो किलोमीटर लिंक मार्ग की गुहार लगा रहे हैं।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *