हरियाणा

सोहना के गांव खेड़ला में रास्ते को लेकर एक ही परिवार के दो गुटों में खूनी संघर्ष 

Share now

सोहना, संजय राघव
सोहना सदर थाना के गांव खेडला में काफी समय से चल रहे रास्ता के विवाद को लेकर  एक ही परिवार के दो गुटों में जमकर ख़ूनी संघर्ष हुआ lजिस संघर्ष में जमकर लाठी-डंडे,जेली व कस्सी से एक दूसरे पर वार किया गया l इस खूनी संघर्ष में दोनो गुटों के आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए है घायलों के मुताबिक काफी समय से दोनो गुटों में झगड़ा चल रहा था l जिस मामले को लेकर पुलिस भी मौके पर गयी थी व अपने अपने हिस्से में निर्माण करने के लिए बोल दिया था l लेकिन जब एक पक्ष के लोगो ने निर्माण सुरु किया तो दूसरे पक्ष के लोगो ने उन पर हमला बोल दिया इस मामले में दोनो पक्षो के लोगो को गंभीर चोटे लगी है l

सभी घायलों को सोहना के नागरिक अस्पताल में लाया गया l जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गुरुग्राम के लिए रैफर कर दिया गया है lलेकिन पुलिस घायलों को रैफर किये जाने तक घायलों के बयान दर्ज करने के लिए हसपताल तक नही पहुची थी.


घायलों के मुताबिक सोहन सदर थाना के गाव खेडला में करीब 2 दिन से रास्ते को लेकर दो गुटों में विवाद चल रहा था l दोनों पक्ष एक ही परिवार के हैं lइस झगड़े के चलते दोनों गुटों के लोग लाठी-डंडे,कस्सी व जेली लेकर आ गए जहाँ पर एक पक्ष के लोगो ने दूसरे पक्ष की महिला को धक्का मार दिया lजिससे मामला गरमा गया व दोनों पक्ष के लोगों में मारपीट शुरू हो गई l

इस मामले में करीब 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए lघायलों उदयबिर ने बताया कि आज सुबह जब वह काम कर रहे थे इस दौरान दूसरी तरफ से कुछ लोग लाठी-डंडे लेकर आ गए उन पर हमला बोल दिया l जिससे उन्हें करीब 3 लोगों को चोटें आई lउन्होंने बताया कि काफी समय से परिवार के ही लोगों से उनका जमीनी विवाद चल रहा था lविवाद को वो अदालत में भी जीत चुके है lलेकिन अवैध कब्जा करने वाले लोगो ने उन पर मशवरा कर हमला बोल दिया.
दूसरे गुट के घायल यशपाल ने बताया कि साथ में रहने वाले लोगों ने गांव के रास्ते में मकान बनाना शुरू कर दिया था l जिसको लेकर जब विरोध किया गया तो उन्होंने झगड़ा शुरू कर दिया l इस झगड़े में उन्हें भी काफी चोट आई वहीं बताया जा रहा है कि इस मामले में 2 दिन पहले सोहना पुलिस को भी शिकायत की गई थी lलेकिन उसके बाद भी दोनों गुटों में आज खूनी झड़प हो गई.
सामान्य अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉ परवीन ने बताया कि सोहना के नागरिक हस्पताल में  6 लोग घायल अवस्था में दाखिल हुए जिनको प्राथमिक उपचार देने के बाद गुरुग्राम के लिए रैफर कर दिया गया है l व सोहना पुलिस को सूचित कर दिया गया  है l
थाना प्रभारी रमेश ने बताया कि मामले की जांच चल रही घायलों के बयान के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *