देश

रेलवे ने रद्द कीं कई ट्रेनें, कई के रूट बदले, देखें पूरी लिस्ट कौन-कौन सी ट्रेनों पर पड़ेगा असर?

Share now

नीरज सिसौदिया, नई दिल्ली 

रेलवे के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए, उत्तर रेलवे का दिल्ली मंडल, दिल्ली-अम्‍बाला रेल सेक्शन पर कुरूक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर दिनांक 25.07.2019 से 28.07.2019 तक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य के लिए एक यातायात ब्लॉक लेगा । परिणामस्वरूप, निम्नलिखित रेलगाड़ियां निम्नानुसार अस्थायी रूप से प्रभावित रहेंगी:-
दिनांक 25.07.2019 से 28.07.2019 तक रद्द रहने वाली रेलगाड़ियां
64465 नई दिल्ली-कुरुक्षेत्र /64454 कुरुक्षेत्र-दिल्ली एमईएमयू दिनांक 25.07.2019 से 28.07.2019 तक रद्द रहेगी।
64463/64462 नई दिल्ली-कुरुक्षेत्र-हज़रत निजामुद्दीन एमईएमयू दिनांक 25.07.2019 से 28.07.2019 तक रद्द रहेगी।
74993/74994 अम्‍बाला-कुरुक्षेत्र-अंबाला डीईएमयू दिनांक 25.07.2019 से 28.07.2019 तक रद्द रहेगी।
64546/64545 अम्‍बाला- कुरुक्षेत्र-अम्‍बाला एमईएमयू दिनांक 25.07.2019 से 28.07.2019 तक रद्द रहेगी।
64548/64547 अम्‍बाला – कुरुक्षेत्र- अम्‍बाला एमईएमयू दिनांक 25.07.2019 से 28.07.2019 तक रद्द रहेगी।
दिनांक 27.07.2019 और 28.07.2019 को रद्द रहने वाली रेलगाड़ियां
64483 कुरुक्षेत्र- अम्‍बाला एमईएमयू दिनांक 27.07.2019 और 28.07.2019 को रद्द रहेगी ।
22429/22430 दिल्ली जंक्शन-पठानकोट-दिल्ली जंक्शन सुपरफास्ट दिनांक 27.07.2019 और 28.07.2019 को रद्द रहेंगी ।
12460/12459 अमृतसर-नई दिल्ली-अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस दिनांक 27.07.2019 और 28.07.2019 को रद्द रहेगी।
ब्लॉक के दौरान आंशिक रूप से रद्द रहने वाली रेलगाड़ियां
11901/11902 मथुरा जंक्शन-कुरुक्षेत्र-मथुरा जंक्शन गीता जयंती एक्सप्रेस दिनांक 25.07.2019 और 26.07.2019 को पानीपत स्टेशन पर अपनी यात्रा समाप्त/से अपनी यात्रा प्रारम्भ करेगी ।
54540/54539 कुरुक्षेत्र-जींद जंक्शन-कुरूक्षेत्र पैसेंजर दिनांक 25.07.2019 से 28.07.2019 तक पिहोवा रोड पर अपनी यात्रा समाप्त/से अपनी यात्रा प्रारम्भ करेगी ।
54048/54047 जींद जंक्शन-कुरुक्षेत्र-जींद जंक्शन पैसेंजर दिनांक 25.07.2019 से 28.07.2019 तक पिहोवा रोड पर अपनी यात्रा समाप्त/से अपनी यात्रा प्रारम्भ करेगी ।
54038/54037 जींद जंक्शन-कुरुक्षेत्र-जींद जंक्शन पैसेंजर दिनांक 25.07.2019 से 28.07.2019 तक पिहोवा रोड पर अपनी यात्रा समाप्त/से अपनी यात्रा प्रारम्भ करेगी ।
54042/54041 जींद जंक्शन-कुरुक्षेत्र-जींद जंक्शन पैसेंजर दिनांक 25.07.2019 से 28.07.2019 तक पिहोवा रोड पर अपनी यात्रा समाप्त/से अपनी यात्रा प्रारम्भ करेगी ।
74013/74014 दिल्ली जंक्शन-कुरुक्षेत्र-दिल्ली जंक्शन पैसेंजर दिनांक 25.07.2019 से 28.07.2019 तक पिहोवा रोड पर अपनी यात्रा समाप्त/से अपनी यात्रा प्रारम्भ करेगी ।
64463/64462 नई दिल्ली-कुरुक्षेत्र-हज़रत निजामुद्दीन एमईएमयू दिनांक 27.07.2019 और 28.07.2019 तक पानीपत पर अपनी यात्रा समाप्त/से अपनी यात्रा प्रारम्भ करेगी ।
64461 हज़रत निज़ामुद्दीन-कुरुक्षेत्र एमईएमयू दिनांक 27.07.2019 और 28.07.2019 को पानीपत स्टेशन पर अपनी यात्रा समाप्त/से अपनी यात्रा प्रारम्भ करेगी ।
54040/54039 जींद जंक्शन-कुरुक्षेत्र- जींद पैसेंजर दिनांक 25.07.2019 से 28.07.2019 तक पिहोवा रोड पर अपनी यात्रा समाप्त/से अपनी यात्रा प्रारम्भ करेगी ।
रेलगाड़ियों का मार्ग परिवर्तन
19717 जयपुर-चंडीगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस दिनांक 25.07.2019 से 27.07.2019 तक बरास्ता रोहतक-पानीपत-कुरुक्षेत्र-अम्‍बाला होकर चलेगी ।
19718 चंडीगढ़-जयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस दिनांक 26.07.2019 और 27.07.2019 को अम्बाला-कुरुक्षेत्र – पानीपत -रोहतक होकर चलेगी ।
12925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस दिनांक 26.07.2019 को बरास्ता नई दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ सिटी-सहारनपुर-अम्‍बाला होकर चलेगी ।
14649 जयनगर-अमृतसर सरयू-यमुना एक्सप्रेस दिनांक 26.07.2019 को बरास्ता लखनऊ-मुरादाबाद-सहारनपुर-अम्बाला होकर चलेगी ।
14732 फाजिल्का-दिल्ली जंक्शन एक्सप्रेस दिनांक 27.07.2019 को बरास्ता धुरी-जाखल-शकूरबस्ती-दिल्ली जंक्शन होकर चलेगी।
12920 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-डॉ. अंबेडकरनगर (महू) मालवा एक्सप्रेस दिनांक 27.07.2019 को बरास्ता अंबाला-मेरठ सिटी-गाजियाबाद-हजरत निजामुद्दीन होकर चलेगी।
14553 दिल्ली जंक्शन-दौलतपुर चौक हिमाचल एक्सप्रेस दिनांक 27.07.2019 को बरास्ता दिल्ली जं.-दिल्ली शाहदरा-गाजियाबाद-सहारनपुर-अम्‍बाला होकर चलेगी ।
14217 प्रयाग-चंडीगढ़ ऊंचाहार एक्सप्रेस दिनांक 27.07.2019 को बरास्ता खुर्जा-मेरठ-सहारनपुर-अम्‍बाला होकर चलेगी ।
18102 जम्मू तवी-टाटानगर मूरी एक्सप्रेस दिनांक 27.07.2019 को अम्‍बाला-सहारनपुर-मेरठ-खुर्जा होकर चलेगी।
12414 जम्मूतवी-अजमेर एक्सप्रेस दिनांक 27.07.2019 को बरास्ता अम्बाला-सहारनपुर-मेरठ-गाजियाबाद-दिल्ली जं0 होकर चलेगी ।
12266 जम्मूतवी-दिल्ली सराय रोहिल्ला दुरंतो एक्सप्रेस दिनांक 27.07.2019 को बरास्ता लुधियाना-धूरी-जाखल-शकूरबस्ती-दयाबस्ती-दिल्ली सराय रोहिल्ला होकर चलेगी।
14554 दौलतपुर चौक-दिल्ली जंक्शन हिमाचल एक्सप्रेस दिनांक 27.07.2019 को बरास्ता अम्‍बाला-सहारनपुर-मेरठ-गाजियाबाद-दिल्ली शाहदरा-दिल्ली जंक्शन होकर चलेगी।
14034 श्री माता वैष्णो दिल्ली कटड़ा-दिल्ली जंक्शन जम्मू मेल दिनांक 27.07.2019 को बरास्ता अम्‍बाला-सहारनपुर-मेरठ-गाजियाबाद-दिल्ली शाहदरा-दिल्ली जंक्शन होकर चलेगी ।
14732 फाजिल्का-दिल्ली जंक्शन एक्सप्रेस दिनांक 28.07.2019 को बरास्ता धुरी-जाखल-शकूरबस्ती-दिल्ली जंक्शन होकर चलेगी।
15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस दिनांक 28.07.2019 को बरास्ता अम्‍बाला -सहारनपुर-मेरठ-खुर्जा होकर चलेगी ।

रोककर चलाई जाने वाली रेलगाड़ियां
11078 जम्मूतवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस को दिनांक 27.07.2019 को यात्रा 40 मिनट के लिए धोड़ा खेरी में रोककर चलाया जायेगा ।
12312 कालका-हावड़ा मेल को दिनांक 27.07.2019 को 70 मिनट के लिए अंबाला-धोडा खेरी के बीच रोककर चलाया जायेगा ।
12450 चंडीगढ़-मडगाँव गोवा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को दिनांक 28.07.2019 को 40 मिनट के लिए अंबाला-धोडा खेरी के बीच रोककर चलाया जायेगा ।
14012 होशियारपुर-दिल्ली जंक्शन एक्सप्रेस को दिनांक 27.07.2019 को 25 मिनट के लिए अंबाला-धोडा खेरी के बीच रोककर चलाया जायेगा ।
12926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस पश्चिम एक्सप्रेस को दिनांक 28.07.2019 को 90 मिनट के लिए अंबाला-धोडा खेरी के बीच रोककर चलाया जायेगा ।
12925 बांद्रा टर्मिनस मुंबई-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस को दिनांक 27.07.2019 को 110 मिनट के लिए नई दिल्ली-पानीपत के बीच रोककर चलाया जायेगा ।
14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस को दिनांक 27.07.2019 को 60 मिनट के लिए नई दिल्ली-पानीपत के बीच रोककर चलाया जायेगा ।
12715 नांदेड़-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस को दिनांक 27.07.2019 को 25 मिनट के लिए नई दिल्ली-पानीपत के बीच रोककर चलाया जायेगा ।
12426 जम्मूतवी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को दिनांक 27.07.2019 को मार्ग में 90 मिनट के लिए रोककर चलाया जायेगा ।

 

 

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *