झारखण्ड

गोबिंदपुर में मांगों को लेकर मजदूरों ने किया विरोध-प्रदर्शन

Share now

बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंजाना 
सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के गोबिंदपुर परियोजना में शनिवार को 27 सूत्री मांगों को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान प्रबंधन की उदासीन रवैया को लेकर मजदूरों ने हुंकार भरी। 11 अगस्त तक अगर मजदूरों की मांगों को प्रबंधन अमल नही करती है, तो 12अगस्त को परियोजना कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना देंगे। विरोध-प्रदर्शन के बाद कार्यालय के समीप एक सभा की गयी। सभा को संबोधित करते हुए मजदूर नेताओं ने कहा कि वर्षों पहले बना सीसीएल का आवास जर्जर हो गयी है, जान में जोखिम डालकर अपने बाल-बच्चे के साथ रहना पड़ता है। प्रबंधन को कई बार मौखिक ओर लिखित जानकारी देने के बावजूद भी इसपर अमल नही किया गया है। आवास का बिजली तार जर्जर हो गया है। कभी भी कॉलोनी बडी हादसा हो सकती है। कहा कि कॉलोनी में लोड शेडिंग के नाम बिजली काटी जाती है। जिसके कारण रात-रात भर अंधेरें में रहना पड़ता है। खदान में उत्पादन पर लगने वाले संसाधनों की घोर कमी है। मजदूर हमेशा हादसे के साए में काम करते है। मजदूरों को झोड़ा, गैता, बैलचा व जूता समय पर दिया जाय। पीआर से टीआर बने मजदूरों को पे-प्रोटेक्शन का भुगतान नही हो रहा है। मेन पावर बजट के आधार पर मजदूरों को प्रमोशन प्रबंधन को देना होगा।यूसीडब्लूयूयू के कथारा क्षेत्रीय सचिव रामेश्वर साव ने कहा कि प्रबंधन मजदूरों की समस्याओं को लेकर कोई कारगर कदम नही उठाया जा रहा है। जिससे मजदूरों में काफी आक्रोश है। विरोध-प्रदर्शन में मुख्य रूप से विश्वनाथ महतो, बीएन महतो, परन महतो, गुलाब चंद्र महतो, मो. युसुफ, सुरज महतो, कोलेश्वर महतो, गोवर्धन महतो, दीनानाथ करमाली, सुकर महतो, लालमन महतो, हरखलाल महतो, बिशेषवर महतो, टेकनारायण महतो, सलीम अख्तर सहित सैकडों मजदूर शामिल थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *