झारखण्ड

गोमिया प्रखंड 20 सूत्रीय कमेटी की बैठक संपन्न

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, गोमिया / बोकारो थर्मल
गोमिया प्रखंड 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष मोहन कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय स्थित 20 सूत्री कार्यालय में हुई।इस बैठक में गोमिया प्रखंड अंतर्गत सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई।

इस बैठक में मुख्य रूप से मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन ,पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कृषि विभाग, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना शिक्षा विभाग कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग ,आपूर्ति विभाग आदि के कार्यों में शिथिलता पर असंतोष व्यक्त किया गया और उसमें तेजी लाने के लिए 20 सूत्री सदस्यों को जागरुक होने की बात कही गई .उसी प्रकार मनरेगा के तहत होसिर पश्चिमी पंचायत में चल रहे कार्यों के मेट एवं मजदूरों का बकाया अविलंब भुगतान करने, ओडीएफ घोषित किए गए पंचायतों में लंबित व अर्द्ध निर्मित शौचालयों का निर्माण पूरा किए जाने,वृद्धा एवं विधवा पेंशन धारियों को अविलंब पेंशन की राशि भुगतान करने, प्रखंड के सुदूरवर्ती ग्राम पंचायतों में स्वास्थ्य शिविर लगाने, बरसात के मौसम में ग्रामीण क्षेत्रों में कीटनाशक एवं डीडीटी दवाईयों का छिड़काव कराने,पंचमो पंचायत में 2 वर्षों से बंद पड़े पानी टंकी को चालू कराने तथा स्थानीय औद्योगिक संस्थानों के प्रबंधकों द्वारा सीएसआर के तहत स्थानीय विकास एवं सामाजिक कल्याण के कार्यों में तेजी लाने की बात कही गई। इसी प्रकार होसिर पश्चिमी पंचायत सहित अन्य जरूरतमंद जगहों में जल्द से जल्द पानी की समस्या दूर करने की मांग की गई।बताया गया कि प्रखण्ड बीस सूत्री कमिटी की आगामी बैठक 20 जुलाई को प्रखण्ड कार्यालय स्थित सभागार में होगी।बैठक में प्रखण्ड बीस सूत्री के सदस्य राजेश विश्वकर्मा, परवेज जफर ,अजय तिवारी ,जीत लाल प्रजापति, प्यारे लाल महतो, गुलाब सिंह, अशोक रविदास, भुनेश्वर रजवार ,रविंद्र वर्णवाल, अशोक कुमार, गुडेमल केवट ,मनोज कुमार ,सुरेश प्रसाद ,राजेंद्र साहू ,मोहम्मद जावेद ,मोहम्मद नसीम आदि उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *