राजेंद्र भंडारी, टनकपुर
आज डॉ. अहमद इकबाल, जिलाधिकारी चम्पावत एवं धीरेन्द्र गुंज्याल पुलिस अधीक्षक चम्पावत द्वारा कानून एवं शान्ति व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था के लिये हिल पेट्रोल यूनिट की 02 नयी यूनिटों का गठन कर हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया ।
जनपद में अब कुल 04 हिल पेट्रोल यूनिट कार्यरत रहेंगी । टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में चम्पावत से सूखीढांग तक 02 यूनिट तथा चम्पातव से घाट तक 02 यूनिट कार्यरत रहेंगी । प्रत्येक यूनिट में 02-02 जवान मय मोटरसाइकिल, एम्प्लिफायर, माईक , माउथ स्पीकर, लाल-नीली बत्ती, लाल झण्डे, वायरलैस सैट तथा बाडी वार्न कैमरे से लैस रहेंगे तथा अपने अपने क्षेत्र में किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर तत्काल जनता की सहायता के लिए घटना स्थल पर पहुंचकर सहायता करेंगी ।