उत्तराखंड

जिलाधिकारी ने ली जनपद के उद्योगपतियों की बैठक, सुनीं समस्याएं और की कार्रवाई

Share now

राजेंद्र भंडारी, टनकपुर 

27 सितम्बर उद्योग को और अधिक बढ़ावा देने के लिए बुधवार सांय जिलाधिकारी कक्ष में जिलाधिकारी एसएन पाण्डे की अध्यक्षता में जनपद के उद्यमियों के साथ एक बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने उद्यमियों को उद्योग करने में हो रही परेशानियों का मौके में ही निस्तारण किया।

इस अवसर पर जनपद के 19 उद्यामियों और शासन के बीच कुल रू. 18 करोड़ 38 लाख का एमओयू हस्ताक्षरित हुआ। कुल 19 उद्यमी में से 18 उद्यमियों मैसर्स होटल रियांश ग्राम मोहनपुर टनकपुर के साथ 01 करोड़ 53 लाख, होटल शगुन टॉवर टनकपुर के साथ 01 करोड़, डायमण्ड पॉल्ट्री फार्म मनीहार गोठ टनकपुर के साथ 01 करोड़ 76 लाख, गोल्डन फन फूड्स एवं वेवरेज प्रा.लि. सिन्याड़ी के साथ 01 करोड़ 45 लाख, शिवम फुटवेयर बनबसा के साथ 58 लाख, होलसम फूड्स ग्राम गुदमी बनबसा के साथ 01 करोड़ 02 लाख, शिवाय इण्टरप्राईजेज गुदमी बनबसा के साथ 01 करोड़ 07 लाख, ओम होटल ग्राम कनलगॉव के साथ 40 लाख, बीएनके मिनरल्स ग्राम काण्डा पोस्ट फूंगर के साथ 01 करोड़ 46 लाख, बीएनके कूलेंट एवं बैटरी वाटर ग्राम काण्डा पोस्ट फुंगर चम्पावत के साथ 62 लाख, प्रकाश चन्द्र पाण्डेय ग्राम पाटन लोहाघाट के साथ 28 लाख, मैलकुना स्पाईसेज ग्राम डैंसली पोस्ट लोहाघाट के साथ 51 लाख, होटल भागीरथी इन ग्राम मोहनपुर टनकपुर के साथ 01 करोड़ 34 लाख, होटल जय श्री ग्राम मोहनपुर चम्पावत के साथ 80 लाख, संजय जोशी पॉल्ट्री फार्म थ्वालखेड़ा के साथ 32 लाख, मोनाल इन ग्राम मकलीगॉव लोहाघाट के साथ 01 करोड़ 59 लाख, गिरी पॉल्ट्री फार्म ग्राम खिड़ी लोहाघाट के साथ 16 लाख, वुड कास्टेल होटल रिजार्ट आमबाग के साथ 01 करोड़ 05 लाख के एमओयू पर जिलाधिकारी द्वारा हस्ताक्षर किये गये, जिससे उद्यमियों को उद्योग करने में आसानी होगी। एक उद्यमी मौर्या ग्रीन्स बनबसा के साथ 01 करोड़ 44 लाख किसी कारण वश उनकी अनुपस्थित से हस्ताक्षर नहीं हो पाये, जो बाद में उनकी उपस्थित पर हस्ताक्षर होंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि इससे जनपद में उद्योग को और अधिक बढ़ावा मिलेगा तथा स्थानीय लोगों को भी रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे, जो जिला के विकास के लिए सहायक सिद्ध होंगे।
इस अवसर पर महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र मीरा बोहरा, प्रबन्धक जीबी जोशी सहित उद्यमी मौजूद रहे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *