झारखण्ड

केंद्र सरकार मजदूरों के श्रम कानून पर हमला कर रही है : लखनलाल

Share now

बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुुमार अंंजाना 
कथारा प्रक्षेत्र के गोबिंदपुर सीसीएल गोबिंदपुर परियोजना के कार्यालय समीप गुरूवार को केंद्र सरकार के द्वारा श्रम कानून के बदलाव को लेकर यूसीडब्लूयू की एक पीट मीटिंग की गयी। जिसकी अध्यक्षता यूनियन के शाखा अध्यक्ष बिश्वनाथ महतो ने किया। पीट मीटिंग को संबोधित करते हुए मुख्यरूप से यूनियन के महामंत्री लखनलाल महतो ने कहा कि भारत सरकार औधोगिक क्षेत्रों में लगातार हमला कर रहीं है। औधोगिक क्षेत्रों को नीजि मालिकों के हाथों में सौंपकर कंपनियों का अस्तित्व समाप्त करने पर तुली है। कोयला उधोग में भी सरकार का हमला बरकरार है। जिसके तहत सीएमपीडीआई को कोल इंडिया से अलग करना चाहती है। 100 मिलियन टन उत्पादन करने वाली कंपनियों को अलग कर मजदूरों की एकता को तोड़ना चाहती है। संघर्ष के बदौलत हासिल किया गया 44 श्रम कानून को 4 कोड़ में बदल दिया गया है। जिसको लेकर सभी संगठनों ने गंभीरता से लिया है। इसी को लेकर करगली में 2 अगस्त को यूनियन के लोग जूटेंगे। ओर विरोध- प्रदर्शन करेंगे। यूसीडब्लूयू के कथारा क्षेत्रीय सचिव रामेश्वर साव ने कहा कि सरकार के गलत नीतियों का पूरजोर विरोध किया जाऐगा। इसके लिए 2 अगस्त को कोयला मजदूर अधिकाधिक संख्या में करगली चलें। वहां अपना आक्रोश व्यक्त कर सरकार को चेतावनी देने की काम करें। पीट मीटिंग में शाखा सचिव बीएन महतो, परन महतो, गुलाबचंद्र महतो, भीमलाल महतो, मो. यूसुफ, सुजीत कुमार महतो, गोर्वधन महतो, जमनी देवी, परनी देवी, रूपवा देवी सहित सैकडों मजदूर उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *