उत्तराखंड

चामी-चौमेल का आषाढ़ी महोत्सव, रंगारंग कार्यक्रमों ने मोहा मन 

Share now

दीपक शर्मा, लोहाघाट

चम्पावत जिले के बाराकोट के चामी-चौमेल में आषाढ़ी महोत्सव की धूम मची हुई है। कुमाऊं सुर सागर कला समिति नरसिंह डांडा और जै नंदा लोक कलाकेंद्र अल्मोड़ा के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर समा बांध दिया।


मंगलवार को महोत्सव समिति अध्यक्ष अशोक महर की अध्यक्षता में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नरसिंह डांडा से टीम लीडर जीवन बेडियाल के नेतृत्व में आए कलाकारों ने ईश वंदना के साथ कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। इस दौरान कलाकारों ने लाल चुन्नी कुर्ती यो तेरी काली, त्यो देखी सिटी ताली बजूंछी पूरी थल की बजार, हाय काकड़ी झिले मां नूण पिसो सिले मां, मोहना तू बसी रये म्यार दिले मां, मोहना मोहना मोटनी रटी गौ, छोरा मोहना त्वे पर मेरो दिल अटकी गौ गीत की शानदार प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। टीम में कलाकार हरीश लाल, जगदीश, ललित, तुलसी, पंकज, हिमांशु, दीपक, अभिषेक, सुभाष, कमला, गीता, नीमा, रेनू शामिल थे।
इधर जै नंदा लोक कलाकेंद्र अल्मोड़ा से दल नायक माया विमला बोरा के नेतृत्व में आए कलाकारों ने कुमाऊंनी, गढ़वाली, नेपाली गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। दल में शामिल कलाकार शीला पंत, राजेंद्र, जगमोहन, नरेंद्र, मुकुल, संतो, चंदन, राहुल महेंद्र, हरीश, उमेश, भावना, साक्षी, किरन की ओर से ओ नंदा सुनंदा तू दैंण है जाये, माता गौरी नंदा तू दैंण है जाये, तीले धारो बोला साबास मेर मोतिया बल्द, ओ हिमू ते गाड़ी चलूंछे धारचूला लेन में, ओ भिना कसिके जानू द्वारहाटा, हिट हिट कौतिक जानू द्वारहाट आदि गीतों की प्रस्तुति दर्शकों ने खूब सराही। आयोजन समिति के सचिव विजय महर, रमेश सिंह, त्रिलेाक सिंह, नवीन पाठक, संजय पाठक, हरीश पाठक, अर्जुन, कुंदन महरा, राहुल तिवारी, लक्ष्मण सिंह, राकेश सिंह, सुभाष आदि व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं।
खेलों में अव्वल रहे नेहा, चंद्रकला, मनीष और ज्योति
चामी चौमेल में चल रहे आषाढ़ी महोत्सव में खेलकूद प्रतियोगिताओं में नेहा, चंद्रकला, मनीष और ज्योति ने बाजी मारी। जीआईसी के प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र आर्या ने प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया।
महोत्सव समिति के अध्यक्ष अशोक महर के दिशा-निर्देशन में हुए हिंदी सुलेख में नेहा जोशी, विवेक सिंह, अमित सिंह-संदीप सिंह, अंग्रेजी सुलेख में नेहा जोशी, विवेक सिंह-ज्योति महर, चंद्रकला बिष्ट-दिया महर, सामान्य ज्ञान में चंद्रकला बिष्ट-बबीता सामंत, चंचल सिंह-नेहा जोशी, ज्योति महर, चित्रकला में मनीष सामंत-चंचल सिंह, विवेक सिंह, अमित सिंह-रोहित सिंह, निबंध में ज्योति महर, नेहा जोशी, बबीता सामंत-आरोही पांडेय ने क्रमश: पहले तीन स्थान हासिल किए। कैरम एकल में महेंद्र सिंह विजेता, त्रिलोक सिंह उप विजेता रहे। निर्णायक के रूप में राजेश जोशी, अर्जुन छतोला, जितेंद्र राय, प्रकाश गड़कोटी, पूरन सिंह आदि ने सहयोग किया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *