यूपी

सीएचसी बिशेश्वरगंज पर कहीं गरम तो कहीं नरम हुए विधायक

Share now

विकास द्विवेदी, बहराइच

जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिशेश्वरगंज पर शनिवार को दोपहर 12 बजे विधायक सुभाष त्रिपाठी नें औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान हस्ताक्षर बना कर स्टॉफनर्स सुधा, एएनएम प्रमिला कुमारी, बीसीपीएम शकील सिद्दीकी सहित आदि स्टाफ मौजूद नहीं मिले। निरीक्षण में हस्ताक्षर बना कर कई दिनों तक गायब रहने का खेल भी सामने आया। कुछ लोगों की एप्लिकेशन थी, पर रजिस्टर पर उनकी छुट्टी नही चढ़ाई गई। इस पर विधायक ने सीएचसी प्रभारी को कड़ी कार्यवाही कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में हस्ताक्षर बना कर गयाब रहना, गम्भीर विषय है। इस पर कड़ी कार्यवाही कराई जाए। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि जो डॉक्टर या कर्मचारी छुट्टी लेते हैं, उनकी सी एल अवश्य चढ़ाई जाय, उन्होंने चिकित्सा प्रभारी को क्षेत्र से आने वाले मरीजों को बेहतर उपचार व दवा दिलाने का निर्देश दिया.

उन्होंने कहा कि मरीजों के समुचित इलाज में कोई कमी बर्दाश्त नही की जाएगी उन्होंने अस्पताल की सफा-सफाई की व्यवस्था पर प्रसन्नता व्यक्त की, साथ ही अस्पताल में संसाधनों की कमी की जानकारी लेते हुए, सीएमओ से वार्ता करने को कहा।
इस मौके पर सीएचसी प्रभारी अधीक्षक डॉ रंजीत सिंह , पूर्व ब्लाक प्रमुख सच्चिदानंद पाठक भाजयुमो उपाध्यक्ष आनन्द पाण्डेय महामंत्री राजकुमार शुक्ल मण्डल प्रभारी पीडी सिंह धनलाल पाण्डेय सन्तोष तिवारी रमन पाठक अरविंद मिश्र सन्तोष गौतम सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *