यूपी

साइंस प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

Share now

नीरज पाण्डेय, नोएडा 

चिराग एनक्लेव कौटिल्य गवर्नमेंट सर्वोदय बाल विद्यालय में साइंस एक्जीवेशन का आयोजन हुआ, दो दिवसीय प्रोग्राम में क्षेत्र के 32 सरकारी व पब्लिक स्कूलों के बच्चों नें पार्टिसिपेट किया, जिन स्कूलों के बच्चों के मॉडल सिलेक्ट हुए उनको सर्टिफिकेट प्रदान किए गए , क्षेत्र के डीडी संजय चतुर्वेदी व प्रिंसिपल डॉक्टर सी एस वर्मा तथा एडी मनीष जैन के अलावा शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारी भी मौजूद रहे, प्रोग्राम की सराहना करते हुए प्रिंसिपल डॉक्टर सी एस वर्मा ने कहा कि इन्हीं बच्चों में से भविष्य में कुछ साइंटिस्ट बनेंगे कुछ इंजीनियर बनेंगे , छोटे-छोटे प्रयास से ही आगे चलकर बड़ी सफलताएं मिलती हैं.

स्कूल के सभी टीचरों नें कार्यक्रम को आयोजित करने में बड़ी मेहनत की, प्रोजेक्ट नेम लेजर माइक्रोस्कोप स्टूडेंट नेम दीन दास , मोबिन क्लास- 11 A, स्कूल के जी एस वाई चिराग,, हाइड्रो इलेक्ट्रिक डैम स्टूडेंट नेम अमन लाल दीपक जोशी -क्लास 10 B, स्कूल जी एस आर एस के वी सी डिफेंस कालोनी, प्लास्टी कैली अमेजिंग स्टूडेंट जसकरन सिंह सरसेम गुप्ता -क्लास 10 H ,स्कूल डी पी एस मथुरा रोड तथा फ्लाइंग कार, इलेक्ट्रो मैग्नेटिक मशीन, जूट लैम्प , कबाड़ से जुगाड़, चंद्रयान 2, बेस्ट आउट ऑफ बेस्ट आदि प्रमुख मॉडल ।
समाजसेवी संजय सूद वरिष्ठ एसएमसी मेंबर सीएल त्रिपाठी मेंबर रश्मि रहीमा कांता हेमा तथा उपचेयर पर्सन सुधा रावत आयोजन में सम्मिलित हुए, बच्चों को आशीर्वाद दिया व उनके बनाए मॉडलों की सराहना की ।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *