जालंधर : शहर के जाने माने समाजसेवक जगदेव जग्गू का आज निधन हो गया. कुछ दिन पहले दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें पटेल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया था. वहां डॉक्टरों ने उन्हें जवाब दे दिया था. इसके बाद उन्हें वापस जालंधर लाया गया था जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन पर न्याय मोर्चा पंजाब के युवा मोर्चा अध्यक्ष पुनीत शर्मा पुन्नू, प्रधान मंगा ओबरॉय, महासचिव राजू पहलवान और सचिव यूसफ कल्याण सहित मोर्चा के सदस्यों ने शोक व्यक्त किया है.
जगदेव जग्गू निवासी रास्ता मोहल्ला भगवान वाल्मीकि मंदिर के अध्यक्ष भी थे. उनके परिवार में पत्नी, एक बेटी और दो पुत्र हैं.
उनका अंतिम संस्कार शाम 5 बजे किशनपुरा शमशान घाट में होगा.

शोक समाचार : समाजसेवक जगदेव जग्गू का निधन, शाम पांच बजे होगा अंतिम संस्कार




