यूपी

दरिया में तब्दील हुआ ककरा मोहम्मदपुर मार्ग 

Share now

विकास द्विवेदी, बहराइच
खंड क्षेत्र बिशेश्वरगंज के मन्नीटांड से ककरा मोहम्मद पुर जाने वाली खड़ंजा सड़क धंसकर गड्ढे में तब्दील हो गई है। जलभराव की समस्या से क्षेत्रीय लोगों का आवागमन प्रभावित है।इस सड़क पर जगह जगह गड्ढे होने के कारण करीब 300 मीटर जलभराव रहता है।कोई दूसरा रास्ता न होने के कारण लोग किसी तरह इसी सड़क पर आते जाते हैं । बच्चों का विद्यालय जाना लगभग बंद हो गया है कुछ बड़े बच्चे जूते चप्पल उतारकर पैदल मजबूरी वश आते जाते हैं ।कई स्थानीय ग्रामीणों से बात की गई उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में कई संबंधित अधिकारियों व ग्राम सभा प्रधान को अवगत कराया गया लेकिन समस्या सुनना तो दूर कोई देखने तक नहीं आया वही के स्थानीय निवासी शालिकराम रामनाथ मौर्य जीत कुमार मौर्य गंगाराम मौर्या भगवानदीन मौर्य उद्धव मौर्य आदि लोगों ने बताया कि बाजार जाना एवं बच्चों का विद्यालय जाना इस जलभराव की वजह से बंद सा हो गया है सड़क के बीचोबीच गड्ढे हो जाने की वजह से अब तक कई लोग घायल भी हो चुके हैं । स्थानीय लोगों ने इस ओर विकासखण्ड अधिकारी सरयू प्रसाद सिंह का ध्यान आकृष्ट कराया है।
यह लगभग 800 मीटर की दूरी कमर तक पानी में डूब रहा बीच में जो पुल है उस पुल के सामने पीछे दोनों तरफ बड़े-बड़े गड्ढे हैं यदि मान लिया कोई अपनी गाड़ी से जाना चाहता है तो एकाएक गड्ढे की जानकारी ना होने के कारण जीत सकता है इसकी शिकायत विगत कई वर्षों से बरसात के महीने में की जाती है और फिर बरसात खत्म होते ही भूल जाते हैं लेकिन बरसात के बाद जो रास्ता नदी में तब्दील था. वह छोटे-मोटे गड्ढे ब्लैक पोल की तरह दिखाई देता है आए दिन कोई ना कोई इन गड्ढों में टकराकर जाता है गड्ढे तो ऐसे हैं यदि आप पैदल चलना चाहे तो आप सीधा 50 मीटर ही रास्ता बिना इधर-उधर गड्ढे बचाए नहीं जा सकते हैं यह दास्तान बहराइच जिला के विशेश्वरगंज ब्लॉक में मौजा ककरा मोहम्मदपुर का है जबकि ककरा मोहम्मदपुर जाने का और कोई दूसरा रास्ता नहीं है.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *