बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंजाना
सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र अंतगर्त गोबिंदपुर परियोजना के आवासीय काॅलोनी माइनस टाइप क्वार्टर एमक्यू का छज्जा सोमवार को सुबह आठ बजे भरभरा कर गिर गया। सीसीएल कर्मी व उनके बच्चे बाल-बाल बच गए। इस हादसे के बाद उस क्वार्टर में रहनेवाले मजदूरों के परिजनों में दहशत है। घटना की सूचना मिलने के बाद यूसीडब्लूयू के क्षेत्रीय सचिव रामेश्वर साव घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी परियोजना के पीओ बिनोद कुमार को दिया। छज्जा गिरने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। लोग अब अपने आवासों में डरे व सहमे तरीके से रहने को विवश हो गए है। कभी भी बडी घटना घट सकती है। सीसीएल क्वार्टरों में पूर्व में भी चार-पांच बार छज्जा टूटने की घटना व लोगों को चोट लगने घट चुकी है। परंतु प्रबंधन इस मामले में पूरी तरह शिथिलता बरते हुए है। इस घटना के बाद से ही परिजनो एंव आस पास के जर्जर सीसीएल मकान में निवास कर रहे मजदूर डरे सहमे हैं। परियोजना के पीओ बिनोद कुमार को सूचना मिलने के बाद जर्जर आवास का निरीक्षण किया और श्रमिकों को आश्वासन दिया कि बहुत आवासों का मरम्मत किया जाऐगा। इधर, यूसीडब्लूयू के क्षेत्रीय सचिव रामेश्वर साव ने कहा कि प्रबंधन अगर जर्जर भवनों से मजदूरों को यथाशीघ्र दूसरे आवासों में शिफ्ट नही करती है, तो जोरदार आंदोलन किया जाऐगा।

सीसीएल का छज्जा गिरा, बाल-बाल बचे दर्जनों महिला, पुरूष व बच्चे




