झारखण्ड

डीवीसी मुख्यालय में अधिकारियों से यूनियन प्रतिनिधि मिले

Share now

बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंजाना 
डीवीसी का एकलौता बेरमो माइंस कोयला खदान को सीसीएल को देने, ऑपरेशन व मेंटेनेंस का काम एनटीपीसी को देने के विरोध में डीवीसी की यूनियनों के विरोध के स्वर उठने लगे है। इस संबंध में डीवीसी मुख्यालय कोलकाता में यूनियन प्रतिनिधियों ने शीर्ष अधिकारियों से मिलकर अपना विरोध जताया। डीवीसी माइंस के ऑपरेशन ओर मेंटेनेंस का काम एनटीपीसी कंपनी को देने ओर बेरमो माइंस के उत्पादन का सीसीएल को देने का यूनियन प्रतिनिधियों ने जमकर विरोध किया। प्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा कि डीवीसी के किसी भी प्रोजेक्ट में एनटीपीसी को घुसने नही दिया जाऐगा ओर उन्हें खदेड़ दिया जाऐगा। इस मौके पर डीवीसी के शीर्ष अधिकारियों में सदस्य सचिव डॉ. पीके मुखोपाध्याय, इडी एचआर एके वर्मा, इडी ऑपरेशन बीएन शाह, इडी वित्त टीके हलधर, अमल सरकार ओर यूनियनों के महासचिव व प्रोजेक्ट के यूनियनों में श्रमिक यूनियन के जीवन आइच, राजीव तिवारी, कौशलेंद्र तिवारी, बृजकिशोर सिंह, कामगार संघ से प्रदीप बनर्जी, मो. मोईन, के गुड़िया, स्टाफ एसोसिएशन से तापस कुंडू, कर्मचारी संघ से महामंत्री सुब्रतो मिश्र, मदन मोहन गांगुली, अभिजीत राय, मजदूर यूनियन से मनोज आचार्या शामिल थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *