झारखण्ड

कार्य के दौरान सुरक्षित कार्यशैली अपनाएं: जीएम

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना। बेरमो

सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र के द्विपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक षुक्रवार को करगली रेस्ट हाउस में हुई संचालन स्टाॅफ आॅफिस सेफ्टी सत्येन्द्र प्रसाद ने किया। जीएम पी चन्दा ने कहा कि कार्य के दौरान सुरक्षित कार्यषैली अपनाएं। सुरक्षा सर्वोपरी है। सुरक्षित रह कर ही कोयले का उत्पादन कर षुन्य दुर्घटना लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है। कहां की सुरक्षा का मामला हो या उत्पादन का यूनियन प्रतिनिधियो से राय लि जायेगी। यहां यूनियन प्रतिनिधियो ने कोलियरी और मजदूर की सुरक्षा पर कई सवाल उठाये। कहा कि कोलियरी की हाॅल रोड की स्थिति डीजीमएस के नियमानुसार नही है कोलियरी में पर्याप्त प्रकाष की व्यवस्था नही है। कमागारो को सुरक्षा उपकरण समय पर नही दी जा रही है। नियमित पानी छिड़काव नही होने से लोग प्रदुशण से त्रस्त है।

यहां आउटर्सोसिंग में काम कर रह ठिका मजदूरो को सुरक्ष नियम की जानकारी देकर जागरुक करने का निर्णय लिया गया। यहां युनियन प्रतिनिधियो ने प्रबंधक को सुरक्षा के लिए कई तरह का सुक्षव दिया। मौके पर यहां एसओ माईनिंग एसपी सांरगी पीओ एमके पंजाबी, पीओ केके पंडा, पीओ राजमुनी राम, एसओएक्स डीएस भंडारी, एसओएंडएम केके झा, एसओसी बीएन वर्मा, एसओपी प्रतुल कुमार, इंजिनियर मनोज षर्मा, कातिर वेद, डाॅ. एस पासवान आदि लोग उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *