बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंजाना
बीटीपीएस में सतर्कता जागरूकता को लेकरत बीटीपीएस र्में प्रभातफेरी निकाली गयी। जो बीटीपीएस प्लांट के मुख्य द्वार से शुरू होकर पूरी कालोनी होते हुए स्टेशन क्लब में संपन्न हुआ जिसमें डीवीसी और सीआईएसएफ के अधिकारियों/कर्मचारियों तथा डीवीसी हाई व एम ई स्कूल के शिक्षकों व विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। स्टेशन क्लब में ईमानदारी-एक जीवन शैली पर सतर्कता नारा लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें । डीवीसी़2 उच्च विद्यालय तथा कार्मेल उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
परियोजना प्रमुख कमलेश कुमार ने कहा कि सतर्कता के प्रति लोगों में जागरूकता उत्पन्न करने में प्रभातफेरी कारगर सिद्ध होता है। आज देश के भावी विकास और भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिएहरेक नागरिक को भ्रष्टाचार के खिलाफ सतर्क होकर व कदम से कदम मिलाते हुए आगे बढ़ना होगा। इस मौके पर, परियोजना प्रमुख सहित डीसीई वी.एन. शर्मा, एसई बाबू राम राय, वरि. प्रबंधक बी. लक्ष्मैय्या, निरीक्षक संदीप कुमार, एसडीई आर.पी. सिंह, एच.एम. प्रजापति, उप निदेशक(सत.) राजकुमार चैधरी, हिंदी अधिकारी मु. इस्माईल, शिक्षक सुनील कुमार, रमेश कुमार, एस.के. झा, ब्रह्मचारी शिवजी, शिक्षिका पूनम मरांडी आदि सम्मिलित हुए।