रामचंद्र कुमार अंजना, बोकारो थर्मल
बोकारो थर्मल में मंगलवार को आम नागरिक मंच के बैनर तले कठुआ व उन्नाव सहित देश के अन्य जगहों में हुए मासूमों के साथ हृदय विदारक दुष्कर्म और जघन्य हत्या के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च बोकारो थर्मल स्थित पटेल पार्क से शुरू होकर पुरे विद्युत नगरी के मुख्य सड़क पर घुमा । कैंडल मार्च में भारी संख्या में स्त्री-पुरुष और बच्चे हाथों में तख्ती और मोमबत्ती लिए बलात्कारियां को फांसी दो, आसिफा सहित अन्य दुष्कर्म के शिकार मासूमों को न्याय चाहिए इत्यादि नारे लगा रहे थे। जुलूस का नेतृत्व मंच के केंद्रीय अध्यक्ष भागीरथ शर्मा, महामंत्री अख्तर खान, उपाध्यक्ष रीता श्रीवास्तव, क्लामेंट खलखो व तरसेम सिंह कर रहे थे। अंत में झारखंड चौक में एक सभा की गयी । सभा को संबोधित करते हुए मंच के केंद्रीय अध्यक्ष भागीरथ शर्मा ने कहा कि कठुआ, उन्नाव सहित देश के विभिन्न जगहों पर हुई दुष्कर्म के साथ जघन्य हत्या की घटनाओं ने देश के आम नागरिकों को झकझोर कर रख दिया है। इसकी जितनी भी निंदा की जाये कम है। पिछले चार सालों में इस तरह की घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है। अपराधी बेखौफ हो गये हैं। अफसोस की बात है कि अपराधियों के पक्ष में जुलूस देश ने पहली बार देखा, वह भी तिरंगा लेकर। इन निम्न दर्जे के कृत्य से देश वासियां का सर झुक रहा है। चारों तरफ भय का महौल व्याप्त है। अख्तर खान ने कहा कि दुष्कर्मियाें के लिए फांसी की सजा ही इसके शिकार मासूमों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी और घटनाओं की पुनरावृत्ति पर रोक लगेगी । इसके अलावे सभा को रीता श्रीवास्तव, विजय भोई, सुमित्रा देवी, मनोज पासवान ने भी उक्त घटनाओ की निंदा करते हुए संबोधित किया। कैंडल मार्च में मुख्य रूप् से मंजू देवी, सुषमा देवी, अलीम अंसारी, रेणु दास, संजू देवी, झनियदेवी, रानी देवी, रीता गुप्ता, रूपलाल कमार, जय प्रकाश सहित सैकड़ों लोग सम्मिलित हुए।
